Connect with us

थांदला

थांदला पुलिस द्वारा 06 वर्षो से फरार लूट के प्रकरण में 3000 रूपये के ईनामी स्थाई वारंटी को कि‍या गिरफ्तार 

Published

on




वर्तमान में लोकसभा निवार्चन को लेकर जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को लगातार प्रेस काँन्फ्रेस के माध्यम से लंबित स्थाई वारंट की तामिली एवं अवैध शराब में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत एवं अधीनस्थ टीम द्वारा  वारंटियों की तलाश हेतु विश्वसनीय मुखबीर मामुर किये जाकर लगातार स्थाई वारंट की तामिली की जा रही है । आज‍ दिनांक 14.04.2024 को जरिये मुखबीर सूचना  प्राप्त हुई कि फौमुन 52/2013 धारा 395,412,458 भादवि में अनसिहं पिता रणिया ताहेड निवासी डुडका तडवी फलिया थाना मेघनगर जो कि उक्त प्रकरण में फरार होकर माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था । उक्त स्थाई वारंटी के ग्राम डुंडका में अपने घर पर होने की सूचना पर थाना प्रभारी थांदला दिनेश रावत एवं अधीनस्थ स्टॉप तथा थाना मेघनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दबिश देकर  वारंटी को गिरफ्तार किया गया । उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा कुल 3000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत, कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, कार्यवाहक, प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र,  आरक्षक 618 अनिल, आरक्षक 442 राहुल जमरा, आरक्षक 440 पुखराज, थाना मेघनगर से कार्यवाहक सउनि उमेश मकवाना, प्रधान आरक्षक 492 रायसिंह, आरक्षक 357 जोग‍डसिंह , आरक्षक 642 बंटु, आरक्षक 607 दिनेश की मुख्य भूमिका रही ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!