Connect with us

झाबुआ

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर चतुर्विद संघ ने प्रभातफेरी निकाल कर दिया सत्य अहिंसा का संदेश

Published

on

100 से ज्यादा तपस्वियों के चल रहे वर्षीतप व नवपद ओलिजी की आराधना

थांदला (वत्सल आचार्य) इस अवसर्पिणी काल के अंतिम तीर्थंकर, जैन समाज के आराध्य अहिंसा के अवतार करुणा पुरुष श्रमण भगवान् महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस एवं जिन शासन गौरव जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. “अणु” सहित अनेक चरित्र आत्माओं की दीक्षा जयंती श्वेतांबर स्थानकवासी, मूर्तिपूजक, तेरापंथ एवं दिगम्बर जैन समाज ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। स्थानीय महावीर भवन पर सुशीला देवी प्रफुल्ल कुमार पोरवाल परिवार द्वारा सकल जैन समाज की प्रातः नवकारसी का आयोजन रखा गया वही वर्षीतप आराधकों के पारणें का लाभ सुनील कुमार राजेन्द्र कुमार कटारिया परिवार ने लिया। उसके बाद स्थानीय आजद चौक से भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ उनके सत्य, अहिंसा, जियो और जीने दो के संदेशों के जय घोष के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें श्वेत परिधानों में पुरुषवर्ग व केसरिया परिधानों में महिला वर्ग नजर आई वही हाथों में जिन शासन का पंचरंगी झंडा लहराते बच्चों का उत्साह भी अलग ही नजर आया। प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सभी जैन मंदिरों के दर्शन करते हुए पौषध भवन पर विराजित पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा – 4 के सानिध्य में गुणानुवाद सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। जहाँ विराजित महासती पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. ने उपस्थित परिषद को सम्बोधित करते हुए आज के दिन को भक्ति व शक्ति का दिन बताते हुए वीर प्रभु के प्रेरणादायी जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान काल के परिषह विजयी गुरुभगवंतों के प्रभु मार्ग पर चलने के साहसिक कदम को जिन शासन की प्रभावना बताई। आज पूज्या दीप्तिश्रीजी का भी दीक्षा दिवस होने से उनके भी आराधना मय जीवन की बधाई प्रेषित की। पूज्या श्री प्रियशीलाजी म.सा. ने भी वीर प्रभु व गुरुदेव के गुणानुमोदन में कहा कि प्रभु की सहनशीलता सबके लिए प्रेरणादायी है कि हम भी अपने जीवन में सहनशील बने जो सुखद भविष्य का निर्माण करती है। गुरुदेव ने भी जीवन में कठिन परिषह को सहन कर सब पर करुणा बरसाई है तभी आज जिन शासन उन जैसी महान आत्मा के आज भी गुणगान करते हुए उनके उपकारों को याद करता है। पूज्याश्री दीप्तीश्रीजी व अणु आराधना मण्डल ने स्तवन के माध्यम से भगवान के सिद्धांतों को अपनाने कर जीवन सफल बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर श्वेताम्बर स्थानकवासी श्री संघ के पूर्वाध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने सकल संघ को पावन प्रसंग की बधाई दी। इस अवसर पर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, दिगम्बर समाज अध्यक्ष अरुण कोठारी, तेरापंथ संघ अध्यक्ष अरविन्द रुनवाल, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रवि लोढ़ा सहित अन्यजनों ने भी भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक एवं गुरुदेव के दीक्षा जयंती की शुभकामनाएं दी। धर्म सभा में श्रीसंघ द्वारा धर्म प्रभावना वितरित की गई। सभा का संचालन सचिव प्रदीप गादिया ने किया।

भगावन जन्मकल्याणक व गुरुदेव दीक्षा प्रसंग तपस्वियों की चौवीसी सहित विविध आयोजन

जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि प्रभु महावीर जन्म कल्याणक व गुरुदेव की दीक्षा जयंती पर यहाँ संघ में चल रहे करीब 73 वर्षीतप आराधकों के साथ 41 नवपद आयम्बिल, निवि आराधकों के लिए श्रीसंघ द्वारा स्थानीय मेट्रों परिसर में गोट सहित चौवीसी का आयोजन किया जहाँ जैन शोशल ग्रुप ने झूठा नही छोड़ने व थाली धोकर उसका पानी पीने वालें बंधुओं के लिए प्रभावना दी गई। सकल जैन सदस्यों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर वीर प्रभु के जन्म कल्याणक महोत्सव व जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. की दीक्षा जतन्ति पर आयोजित सभी कार्यकर्मों में 100 प्रतिशत भागीदारी की गई। दिगम्बर समाज ने दोपहर में एक बार फिर भगवान की पालकी निकालकर सबको बधाई दी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM9 hours ago

रतलाम शहर सहित जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाछ, लस्सी, पेयजल, केरी पना इत्यादि की व्यवस्था अधिकारियों तथा संस्थाओं की पहलमतदान केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

RATLAM11 hours ago

पूर्ण उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे****लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे****प्रदेश के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान****आप लोकतंत्र के संरक्षक हैं, मतदान जरूर करें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील

RATLAM11 hours ago

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने की अपी

झाबुआ17 hours ago

मदर्स डे पर स्पेशल….मेरी मां मेरे लिए रोल मॉडल ः –  ऐंजल गादीया

झाबुआ17 hours ago

झाबुआ – कुंदनपुर के ग्राम कालिया कोतेडी का मामला स्कॉर्पियो ने रोंदा , चार की मौत ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!