Connect with us

RATLAM

खुले बोरवेल की शिकायत करें बोरवेल की शिकायत हेतु सीएम हेल्पलाइन एप में नया मॉड्यूल शामिल****लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 4 मई से 7 मई तक प्रदान किया जाएगा****जिले में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 1 मई से पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तय की गई*****मतदाता जागरूकता के लिए आयोजनों का सिलसिला जारी उत्कृष्ट विद्यालय से साइकिल रैली आयोजित हुई

Published

on

खुले बोरवेल की शिकायत करें

बोरवेल की शिकायत हेतु सीएम हेल्पलाइन एप में नया मॉड्यूल शामिल

रतलाम 26 अप्रैल 2024खुले बोरवेल से संबंधित दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से सक्रिय पहल की गई है। दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सीएम हेल्पलाइन एप्लीकेशन में एक नया मॉड्यूल शामिल किया गया है जो नवाचारी प्लेटफार्म होकर नागरिकों को खुले बोरवेल के मामलों में आसानी से रिपोर्ट करने की ताकत देता है जिससे कि संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाकर  उपयोगकर्ता व्यक्ति निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए खुले बोरवेल की शिकायत कर सकता है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार एप लोगिन करने के पश्चात पंजीकृत मोबाइल नंबर को निर्धारित क्षेत्र में दर्ज करना होगा। ओटीपी प्राप्त करेंबटन पर क्लिक करेंगेओटीपी प्राप्त करने के बाद इसे सत्यापित करने के लिए प्रदान किए गए क्षेत्र में दर्ज करना होगा। एप्लीकेशन मेनू में बोरवेल शिकायत खोलेंविकल्प पर क्लिक करना होगा जिसमें फील्ड्स भरी जाएगीइसके अंतर्गत स्थान चुनना होगाउप विभाग (स्थान के आधार पर स्वचालित अध्यातित) जिला चुनेक्षेत्र या ब्लॉक चुनेवार्ड अथवा ग्राम चुनेविवरण दर्ज करें (वाणी से पाठ का विकल्प उपलब्ध है)। खुले बोरवेल की तस्वीर कैप्चर करें सभी फील्ड्स भरने के बाद शिकायत दर्ज करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट करते ही आपकी शिकायत संबंधित विभाग को भेज दी जाएगी। उपयोगकर्ता को एसएमएस द्वारा शिकायत आईडी प्राप्त हो जाएगी।

कलेक्टर ने बताया कि खुले अनुपयोगीअधूरे छोड़े हुए नलकूप या बोरवेल से संबंधित शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त करके उनके निराकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर उक्त विषयक प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी जो सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लेवल 1, 2, 3, 4 अधिकारी के रूप में पूर्व से नामांकित है उन्ही अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर उक्त विषयक प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए लेवल 1, 2, 3, 4 अधिकारी के रूप में नामांकित किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र में एल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेगा जिनकी समय सीमा कार्य दिवस रहेगी। एल अधिकारी अनुविभागीय (राजस्व) होगा जिनकी समय सीमा सात दिवस होगी। एल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रहेंगे जिनकी समय सीमा 15 कार्य दिवस तथा एल पर जिला कलेक्टर रहेंगे जिनकी समय सीमा कार्य दिवस रहेगी।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर पालिकानगर परिषदनगर पंचायत अंतर्गत एल पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी की समय सीमा कार्य दिवसएल पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की समय सीमा कार्य दिवसएल पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण होकर उनकी समय सीमा 15 कार्य दिवस तथा एल पर जिला कलेक्टर होकर उनकी समय सीमा कार्य दिवस होगी। इसी प्रकार शहरी नगर निगम क्षेत्र में एल पर वार्ड प्रभारी होकर उनकी समय सीमा कार्य दिवसएल पर जोनल अधिकारी उनकी समय सीमा कार्य दिवसएल पर आयुक्त नगर निगम उनकी समय सीमा 15 कार्य दिवस तथा एल पर कलेक्टर रहेंगे जिनकी समय सीमा कार्य दिवस रहेगी।

लोकसभा निर्वाचन 2024

मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण आगामी मई से मई तक प्रदान किया जाएगा

रतलाम 26 अप्रैल 2024लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आगामी मई से मई तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावराआलोट तथा सैलाना के मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 4, 5 तथा मई को आयोजित किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण तथा रतलाम शहर के मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आगामी तथा मई को आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 3  शामिल होंगे।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा आलोट के मतदान दलों को जावरा के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के मतदान दलों को सैलाना के कन्या शिक्षा परिसर बायपास रोड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण के मतदान दलों को रतलाम के रतलाम पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी तथा प्राचार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय डॉ. वाय.के. मिश्रा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट तथा जावरा के लिए निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार मतदान दलों को मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार तथा मई को दो शिफ्ट में प्रथम शिफ्ट प्रातः 8.30 बजे से 11.30 तक तथा द्वितीय शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के मतदान दलों के निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12.30 से दोपहर 3.30 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार तथा मई को दो शिफ्ट में प्रथम शिफ्ट में प्रातः 8.30 बजे से प्रातः 11.30 तक तथा द्वितीय शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण के मतदान दलों को तथा मई को प्रत्येक दिवस दो शिफ्ट में प्रथम शिफ्ट प्रातः 8.30 से 11.30 तक तथा द्वितीय शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा रहेगी। प्रशिक्षण के प्रत्येक शिफ्ट की समाप्ति के पश्चात डाक मत पत्र से मतदान का समय रहेगा। प्रत्येक कर्मचारी को डाक मत पत्र का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। ईवीएम तथा वीवीपेट कमिशनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण तथा रतलाम शहर के लिए ईवीएमवीवीपेट कमिशनिंग प्रशिक्षण शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में 29 अप्रैल को दोपहर 3.30 आयोजित किया जाएगा।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा आलोट के लिए 29 अप्रैल को आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा में प्रातः 10.00 बजे ईवीएमवीवीपेट कमिश्निंग प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके अलावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के लिए 29 अप्रैल को शासकीय महाविद्यालय सैलाना में दोपहर 12.30 बजे ईवीएमवीवी पेट कमिशनिंग प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 27 मई को

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 27 मई को प्रातः 11.00 बजे रतलाम के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में लगभग 400 माइक्रो आब्जर्वर हिस्सा लेंगे।

जिले में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन मई से

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तय की गई

रतलाम 26 अप्रैल 2024जिले में आगामी मई से 30 मई तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्टअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखाजिला खेल अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा आदि उपस्थित थे।

रतलाम सहित जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन 30 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविरों में समस्त खेल संघसंस्थाओं के सहयोग से एथलेटिक्सहैंडबॉलवॉलीबॉलमलखंबखो-खोबास्केटबॉलकबड्डीहॉकीकुश्ती आदि के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। खेल संस्थाओं को उपलब्धता के अनुसार खेल सामग्री प्रदान की जाएगी।

बताया गया कि खिलाड़ी अपने विकासखंड के युवा समन्वयक से संपर्क करके शिविर में हिस्सा ले सकते हैं। जिले के विकासखंड जावरा के लिए युवा समन्वयक श्री रशीद खान मोबाइल नंबर 7869303832 से संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार विकासखंड आलोट के लिए युवा समन्वयक श्री दुर्गा शंकर मोबाइल नंबर 8109548744, विकासखंड पिपलोदा के युवा समन्वयक श्री शाहिद हुसैन मोबाइल नंबर 9893258648, विकासखंड बाजना के युवा समन्वयक सुश्री ममता सिंह मोबाइल नंबर 7566917522, विकासखंड सैलाना के युवा समन्वयक सुश्री प्रीति चरपोटा मोबाइल नंबर 990 7631121 तथा रतलाम के विकासखंड युवा समन्वयक श्रीमती दुर्गा डामोर के मोबाइल नंबर 77238 59972 से संपर्क किया जा सकता है।

बैठक जनजातीय कार्य विभाग के श्री अजय बेसउच्च शिक्षा विभाग के श्री रूपेंद्र सिंह फरसवानशिक्षा विभाग के श्री महेंद्रसिंह सोलंकीस्वास्थ्य विभाग के डॉ. रवि दिवेकरनेहरू युवा केंद्र के श्री सौरभ श्रीवास्तव तथा खेल विभाग के खेल प्रशिक्षकयुवा समन्वयक तथा खेल संघ की पदाधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता के लिए आयोजनों का सिलसिला जारी

उत्कृष्ट विद्यालय से साइकिल रैली आयोजित हुई

रतलाम 26 अप्रैल 2024आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रातः रतलाम मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें उत्साह के साथ शिक्षक तथा विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

साइकिल रैली उत्कर्ष विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सागोद रोडजैन स्कूलबाजना बस स्टैंडलक्कड़पीठाचांदनी चौक होती हुई वापस इसी मार्ग से उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची। इस दौरान मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गएलोगों को अधिकाधिक रूप से मतदान के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हासहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्यासुश्री किरण पाटीदारउत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावतश्री दीपेंद्र सिंह ठाकुरशिक्षा विभाग के श्री जितेन्द्र जोशीलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री आनंद व्यासउत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक श्री ललित मेहता तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!