Connect with us

RATLAM

समस्त अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में अपने दैनिक व्यव लेखा निरीक्षण हेतु करें प्रस्तुत*****सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्धिकी से मो.नं. 9238707632 पर सम्पर्क किया जा सकता है*****सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्धिकी से मो.नं. 9238707632 पर सम्पर्क किया जा सकता है***

Published

on

समस्त अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में अपने दैनिक व्यव लेखा निरीक्षण हेतु करें प्रस्तुत

रतलाम 30 अप्रैल 2024/ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियां सम्मिलित है) तक अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा किये गये समस्त व्ययों का पृथक एवं सही संधारण करना अनिवार्य है। समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि निर्धारित तिथियों में प्रथम निरीक्षण 3 मईद्वितीय निरीक्षण 7 मई एवं तृतीय निरीक्षण 11 मई 2024 को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक व्यय लेखा शाखानवीन कलेक्टर कार्यालय (सुशासन भवन) मंदसौर में अपने दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करें ।

सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्धिकी से मो.नं. 9238707632 पर सम्पर्क किया जा सकता है

रतलाम 30 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 23-मंदसौर लोकसभा क्षेत्र तथा इसके अन्तर्गत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्धिकी का आगमन हो चुका है। श्री सिद्धिकी से मोबाइल नम्बर 9238707632 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उनसे मंदसौर सर्किट हाउस कक्ष (शिवना) में सायं 4.30 से 5.30 बजे तक मुलाकात करके लोकसभा निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी अथवा शिकायत की जा सकती है।

सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्धिकी से मो.नं. 9238707632 पर सम्पर्क किया जा सकता है

रतलाम 30 अप्रैल 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री वी. संपत  तथा व्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायर का क्षेत्र में आगमन हो चुका है। प्रेक्षक श्री संपत का मोबाईल नम्बर 6260709201 तथा  इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री विपिन पाटीदार का मोबाइल नंबर 9827500617 है। सामान्य प्रेक्षक झाबुआ के गेल रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 4 में निवासरत हैंउनसे आमजन प्रातः 10 बजे से से प्रातः 11 बजे बजे तक मुलाकात कर सकते है।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक श्री सजीत वी. नायर मोबाईल नम्बर 7389187708 झाबुआ के गेल रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 5 में निवासरत हैं। उनसे आमजन प्रातः 9.30 से प्रातः 10.30 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री नगीन रावत का मोबाइल नंबर 7697386565 है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!