मतदान प्रेरणा पंजी पर हस्ताक्षर कर ले रहे हैं मतदान का संकल्प
रतलाम 02 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्री श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशन में रतलाम ज़िले में विशिष्ट स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके तहत मतदान प्रेरणा पंजियों पर मतदाता अपने हस्ताक्षर करके मतदान का संकल्प ले रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि जिले में कार्यरत 8 हजार समूहों की दीदियों तथा 3 हजार 700 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने मतदान प्रेरणा पंजियां तैयार की है। पंजी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, नैतिक व अनिवार्य मतदान का संकल्प लिखा गया है। संकल्प पर मतदाताओं की जानकारी दर्ज की जा रही है। संकल्प सभी मतदाताओं को पढ़कर सुनाया जा रहा है। साथ ही प्रेरकों द्वारा सहज, सरल, सुगम मतदान की जानकारी भी दी जा रही है। उक्त मतदान प्रेरणा पंजी में मतदाता का नाम, ईपिक नंबर भी दर्ज किया जाकर संकल्प दिलवाने का कार्य पूरे जिले में किया जा रहा है। मतदान दिवस के पूर्व उक्त मतदान पंजी जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा की जावेगी।
ग्राम तीतरी में मतदाता जागरुकता की शपथ ली गई
रतलाम 02 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी 13 मई को होने वाले मतदान के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक जागरूकता उत्पन्न की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को जिले के तीतरी ग्राम में मतदाता जागरूकता शपथ ली गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने मतदाता शपथ का आयोजन करते हुए ग्रामीणों से प्रतिशत मतदान हेतु अपील की। इस दौरान सहायक सचिव श्री राधेश्याम चौहान भी उपस्थित रहे।
औद्योगिक क्षेत्र में भी मतदान की शपथ
इसी प्रकार गुरुवार को श्रम विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एक आयोजन में रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में भी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वीप प्लान के तहत मतदान की शपथ दिलाई गई। श्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा तथा श्रीमती नलिनी कटारा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रमिक हित में बनाए गए अधिनियमों तथा अधिकारों की जानकारी भी दी गई। बाल श्रम तथा उसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया।
आबकारी विभाग द्वारा एक लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध मदिरा तथा लहान जब्त
रतलाम 02 मई 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 2 मई को वृत्त प्रभारी रतलाम श्री पुष्पराज सिंह द्वारा रतलाम के जुलवानिया में अवैध मदिरा का संग्रहण करते हुए रंबाबाई पति रामचंद्र के कब्जे से 10 ली हाथ भट्टी मदिरा, छोगालाल पिता रामचंद्र से 7 लीटर हाथ भट्टी एवम 300 किलोग्राम लहान, ग्राम गुरलीपाड़ा से नगजी पिता कमजी से 10 ली हाथ भट्टी मदिरा एवम सड़क किनारे से 600 किलोग्राम लहांन, ग्राम बड़बड़ से कैलाश पिता बिरिया से 27 ली हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। जब्त 54 ली हाथ भट्टी मदिरा व 900 किलोग्राम लहान की अनुमानित कीमत 1 लाख 800 रूपए है।
इसी प्रकार वृत्त प्रभारी परगना, वंदना अग्रवाल द्वारा रतलाम के ग्राम झर में कैलाश नारायण पिता विजेंद्रसिंह के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 100 मसाला पाव, 12 प्लेन देशी मदिरा पाव तथा 24 बीयर केन तथा ग्राम संदला में हेमेंद्र सिंह के कब्जे से 12 प्लेन पाव जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक श्री ए.के. दवे, वंदना अग्रवाल, श्री चेतन वैद, मीनाक्षी रेवाले, आरक्षक श्री संतोष कुमार नेका, श्री भगवती सोलंकी, विक्टोरिया बोरासी, श्री बनसिंह अहरे, श्री रामचरण पवार, भावना खोड़े, पुष्पा मीणा, नगर सैनिक श्री बद्रीलाल, श्री चेतराम की सक्रिय भूमिका रही। अपराधों के विरुद्ध इस प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
डाक मतपत्र स्ट्रांग रूम में प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखे जाएंगे
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं
रतलाम 02 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों से प्राप्त सीलबंद डाक मत पत्र जिला कोषालय कार्यालय के स्ट्रांग रूम में प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखे जाएंगे। उक्त कार्य 3 मई से प्रारंभ किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने बताया कि स्ट्रांग रूम में डाक मत पत्र रखे जाने के समय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष अथवा सचिव अथवा संबंधित अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। आपातकालीन परिस्थितियों अथवा किसी कारणवश दिनांक अथवा समय में परिवर्तन होने पर संबंधित व्यक्तियों को मोबाइल पर मैसेज या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज द्वारा सहायक रिटर्निग अधिकारी अथवा जिला कोषालय अधिकारी पृथक से सूचित करेंगे।