Connect with us

RATLAM

मतदान प्रेरणा पंजी पर हस्ताक्षर कर ले रहे हैं मतदान का संकल्प****ग्राम तीतरी में मतदाता जागरुकता की शपथ ली गई****आबकारी विभाग द्वारा एक लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध मदिरा तथा लहान जब्त****डाक मतपत्र स्ट्रांग रूम में प्रतिदिन  शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखे जाएंगे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैंडाक मतपत्र स्ट्रांग रूम में प्रतिदिन  शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखे जाएंगे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैंडाक मतपत्र स्ट्रांग रूम में प्रतिदिन  शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखे जाएंगे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं********

Published

on

मतदान प्रेरणा पंजी पर हस्ताक्षर कर ले रहे हैं मतदान का संकल्प

रतलाम 02 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्री श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशन में रतलाम ज़िले में विशिष्ट स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके तहत मतदान प्रेरणा पंजियों पर मतदाता अपने हस्ताक्षर करके मतदान का संकल्प ले रहे हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि जिले में कार्यरत 8 हजार समूहों की दीदियों तथा 3 हजार 700 आंगनवाड़ी कार्यकर्तासहायिकाओं ने मतदान प्रेरणा पंजियां तैयार की है। पंजी में स्वतंत्रनिष्पक्षनैतिक व अनिवार्य मतदान का संकल्प लिखा गया है। संकल्प पर मतदाताओं की जानकारी दर्ज की जा रही है। संकल्प सभी मतदाताओं को पढ़कर सुनाया जा रहा है। साथ ही प्रेरकों द्वारा सहजसरलसुगम मतदान की जानकारी भी दी जा रही है। उक्त मतदान प्रेरणा पंजी में मतदाता का नामईपिक नंबर भी दर्ज किया जाकर संकल्प दिलवाने का कार्य पूरे जिले में किया जा रहा है। मतदान दिवस के पूर्व उक्त मतदान पंजी जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा की जावेगी।

ग्राम तीतरी में मतदाता जागरुकता की शपथ ली गई

रतलाम 02 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी 13 मई को होने वाले मतदान के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक जागरूकता उत्पन्न की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को जिले के तीतरी ग्राम में मतदाता जागरूकता शपथ ली गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने मतदाता शपथ का आयोजन करते हुए ग्रामीणों से प्रतिशत मतदान हेतु अपील की। इस दौरान सहायक सचिव श्री राधेश्याम चौहान भी उपस्थित रहे।

औद्योगिक क्षेत्र में भी मतदान की शपथ

इसी प्रकार गुरुवार को श्रम विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एक आयोजन में रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में भी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वीप प्लान के तहत मतदान की शपथ दिलाई गई। श्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा तथा श्रीमती नलिनी कटारा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रमिक हित में बनाए गए अधिनियमों तथा अधिकारों की जानकारी भी दी गई। बाल श्रम तथा उसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया।

आबकारी विभाग द्वारा एक लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध मदिरा तथा लहान जब्त

रतलाम 02 मई 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 2 मई को वृत्त प्रभारी रतलाम श्री पुष्पराज सिंह द्वारा रतलाम के जुलवानिया में अवैध मदिरा का संग्रहण करते हुए रंबाबाई पति रामचंद्र के  कब्जे से 10 ली हाथ भट्टी मदिराछोगालाल पिता रामचंद्र से 7 लीटर हाथ भट्टी एवम 300 किलोग्राम लहानग्राम गुरलीपाड़ा से नगजी पिता कमजी से 10 ली हाथ भट्टी मदिरा एवम सड़क किनारे से 600 किलोग्राम लहांनग्राम बड़बड़ से कैलाश पिता बिरिया से 27 ली हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। जब्त 54 ली हाथ भट्टी मदिरा व 900 किलोग्राम लहान की अनुमानित कीमत 1 लाख 800 रूपए है।

इसी प्रकार वृत्त प्रभारी परगनावंदना अग्रवाल द्वारा रतलाम के ग्राम झर में कैलाश नारायण पिता विजेंद्रसिंह के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 100 मसाला पाव12 प्लेन देशी मदिरा पाव तथा 24 बीयर केन तथा ग्राम संदला में  हेमेंद्र सिंह के कब्जे से 12 प्लेन पाव जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक श्री ए.के. दवेवंदना अग्रवालश्री चेतन वैदमीनाक्षी रेवालेआरक्षक श्री संतोष कुमार नेकाश्री भगवती सोलंकीविक्टोरिया बोरासीश्री बनसिंह अहरेश्री रामचरण पवारभावना खोड़ेपुष्पा मीणानगर सैनिक श्री बद्रीलालश्री चेतराम की सक्रिय भूमिका रही। अपराधों के विरुद्ध इस प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

डाक मतपत्र स्ट्रांग रूम में प्रतिदिन  शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखे जाएंगे

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं

रतलाम 02 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों से प्राप्त सीलबंद डाक मत पत्र जिला कोषालय कार्यालय के स्ट्रांग रूम में प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखे जाएंगे। उक्त कार्य 3 मई से प्रारंभ किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने बताया कि स्ट्रांग रूम में डाक मत पत्र रखे जाने के समय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष अथवा सचिव अथवा संबंधित अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। आपातकालीन परिस्थितियों अथवा किसी कारणवश दिनांक अथवा समय में परिवर्तन होने पर संबंधित व्यक्तियों को मोबाइल पर मैसेज या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज द्वारा सहायक रिटर्निग अधिकारी अथवा जिला कोषालय अधिकारी पृथक से सूचित करेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ21 minutes ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

झाबुआ17 hours ago

थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

झाबुआ18 hours ago

जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र मे मनाया बालिका प्रिंजल शाह जन्मदिवस ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!