Connect with us

RATLAM

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 87 यूनिट रक्त एकत्र किया गया मध्यप्रदेश में रतलाम जिला चौथे स्थान पर रहा

Published

on

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

87 यूनिट रक्त एकत्र किया गया

मध्यप्रदेश में रतलाम जिला चौथे स्थान पर रहा

रतलाम / मुख्य न्यायाधिपतिम.प्र. उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षकय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणजबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री राकेश मोहन प्रधानजिला विधिक सेवा प्राधिकरणके मार्गदर्शन एवं कलेक्टर श्री राजेश बाथम तथा जिला प्रशासन के सहयोग सेमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकरसिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के समन्वय से शनिवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में तथा जावरासैलानाआलोट में रक्तदान शिविर सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सैलाना में 9, रतलाम शहर में 23, आलोट में 23 तथा जावरा में 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर में सर्वप्रथम प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रामजी गुप्ता द्वारा रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश श्री आदित्य रावतद्वितीय जिला न्यायाधीश श्री आशीष श्रीवास्तवन्यायाधीश श्री अरविंद श्रीवास्तवव्यवहार न्यायाधीश श्री अतुल श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता श्री रजनीश शर्माश्री सतीश त्रिपाठीश्री सुनील परमारश्री रिजवान खानएवं कर्मचारीगण श्री धीरज रायश्री परवेज खानश्री दीपक केवटश्री पवन पांचाल तथा पैरालीगल वालेंटियर श्री विजय शर्मा एवं नागरिकगणों ने रक्तदान किया।

तहसील विधिक सेवा समिति जावरासैलानाआलोट में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें न्यायाधीशगणअधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण एवं अन्य विभागों ने भाग लिया। इस प्रकार जिले एवं तहसील में कुल 87 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया। शिविर के दौरान मेडिकल कॉलेज के डॉ. रितेश गुर्जरडॉ. मुस्तफा अलीश्री दीपक गणावाडॉ. पीयूष धवनमीनाक्षी शर्माश्री कमलेश यादवश्री अनिल राठौड़सिविल अस्पताल आलोट के डॉ. देवेंद्र मोर्यसिविल अस्पताल जावरा के डॉक्टर दीपक पालडीया एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!