Connect with us

Ranapur

गैबान शाह वली बाबा की दरगाह पर पेश की गई चादर,अमन शांति की दुआ के साथ मतदान करने का दिया संदेश

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

राणापुर। क़ौमी एकता उर्स कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार हजरत गैबन शाह वली बाबा का उर्स शानो शौकत के साथ मनाया गया। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए बस स्टैंड से बैंड बाजे के साथ चादर संदल का जुलुस निकाला गया। जुलुस में मुस्लिम समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस महात्मा गांधी मार्ग, पुराना अस्पताल तीराहा, पुलिस थाने होते हुए चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर पहुंचा जहां स्थित हजरत इलाही बख्श बाबा की दरगाह पर संदल शरीफ व चादर शरीफ पेश की गई, जुलूस सोनी बाजार बोहारा, बाज़ार होता हुआ बस स्टैंड पहुंचा व यहां हजरत मोती शाह वली की दरगाह पर संदल शरीफ व चादर शरीफ पेश किया गया। गढ़ी में स्थित हजरत गैबन शाह वली की दरगाह पर संदल शरीफ व चादर शरीफ पेश करने के बाद देश में अमन शांति की दुआएं की गई। जिसके बाद तब्बरुक तकसीम किया गया। कौमी एकता उर्स कमेटी के सदस्यों ने दरगाह पर उपस्थित समाजजनों से अपील की वोट देना हमारा अधिकार है। आने वाली 13 मई को मतदान अवश्य करें। कमेटी के सदस्यों ने बताया की आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते कमेटी ने निर्णय लिया है की हर साल उर्स पर होने वाली कव्वाली इस साल नहीं की जाएगी, उक्त कव्वाली का कार्यक्रम  आगामी दिनों में किया जाएगा। बुधवार सुबह कमेटी के सदस्यों ने कुंदनपुर पहुंचकर पुलिस चौकी परिसर में स्थित हजरत असगर अली बाबा की दरगाह पर भी संदल शरीफ व चादर शरीफ पेश किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!