संसदीय क्षेत्र की जनता भाजपा से प्रभावित है और चुनाव में निश्चित ही भाजपा विजयश्री हांसील करेगी- चन्द्रशेखर झा ।*****
श्रीमोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र के तहत हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया- प्रमोद कोठारी ।*****
सैलाना में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जयस एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
रतलाम । लोकसभा निर्वाचन को लेकर सैलाना विधानसभा अंचल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक भारतीय जनता पार्टी के नेता चन्द्रशेखर झा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । इस अवसर पर बडी संख्या में बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को रतलाम झाबुआ आलीराजपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागरसिंह को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि 13 मई को संसदीय सीट के लिये लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए चुनौतियां भी कम नहीं है। हम सब को बेहतर परिणाम के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। श्री झा ने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में भी विस्तार से मार्गदर्शन भी दिया।
उन्होने कहा कि पूरे देश में जनता का विश्वास मोदी जी और बीजेपी के प्रति बढ़ा है। मोदी जी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर सहित 140 करोड़ भारतवासियों को अपना परिवार मानते हुए सबके लिए काम किया। चाहे पक्का मकान देने का मामला हो, चाहे माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति के लिए गैस सिलेंडर देने की बात हो, महिला सम्मान से जुड़े शौचालय देने का विषय हो। नरेंद्र मोदी ने सभी वर्ग के लिए काम किया है, चाहे जनधन खाते खोलने की बात हो या घर-घर निर्बाध बिजली और स्वच्छ पानी पहुंचाने की बात हो। हर क्षेत्र में मोदी जी ने उत्कृष्ट कार्य किया है। जिससे निश्चित रूप से पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता भी प्रभावित है और लोकसभा चुनाव में निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी करने की गारंटी है।
इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक प्रमोद कोठारी जिनके प्रयासों से उक्त बैठक का आयोजन हुआ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया। मोदी जी ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया। उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। ये चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में भारत 2029 तक दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बने इसका चुनाव है।
बैठक को जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह राठौर एवं नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष क्रांति जी जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती अनिता नागरसिंह को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जन जन की प्रगति के लिए, रोजगार के लिए, शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए केंद्र में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने तथा केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में जितने भी प्रधानमंत्री हुए लगभग सबके ऊपर कोई न कोई घोटाले का आरोप है। राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाला जैसा बड़ा आरोप है। तो वहीं मनमोहनसिंह की सरकार में ऐसा कोई भी दिन नहीं था, जब घोटाले की नई-नई खबर अखबार में न आती हो कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला इसके उदाहरण हैं ।
इस अवसर पर बैठक में कांग्रेस और जयस छोड कर आए कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली तथा शपथ लेकर अनिता नागरसिंह चैहान को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया।
सलग्न- फोटो
————————————————–