Connect with us

RATLAM

पूर्ण उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे****लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे****प्रदेश के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान****आप लोकतंत्र के संरक्षक हैं, मतदान जरूर करें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील

Published

on

पूर्ण उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे

रतलाम 12 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 12 मई को रतलाम के कला एवं विज्ञान महाविद्यालयसैलाना के शासकीय महाविद्यालय तथा जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसरों से मतदान दलों को सामग्री प्रदान की गई। मतदान दल पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ सामग्री लेकर अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। सामग्री वितरण स्थलों पर मतदान दलों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थी जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई। गर्मी के दृष्टिगत शामियाने में कूलर एवं फाग की व्यवस्था की गई थी। कल्ोक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा सामग्री वितरण के दौरान उपस्थित रहकर समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई।

मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 419 वाहनों की व्यवस्था की गई थी। इनमें 130 चार पहिया वाहन तथा शेष बस वाहन की व्यवस्था थी। पुलिस बलों के लिए भी 95 बसों की व्यवस्था की गई। इसके अलावा पुलिसबलों के लिए 200 चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई थी।

मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों के लिए पेयजल के साथ-साथ केरी के पने की व्यवस्था भी की गई थी। आपात चिकित्सा हेतु रतलाम के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थल पर डाक्टर्सपैरामेडिकल स्टाफचिकित्सा उपकरणदवाईयां तथा पांच बेडयुक्त आईसीयू की व्यवस्था भी की गई थी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को

कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण

मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे

रतलाम 12 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर 13 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र बाथम के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान का समय प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा। इसके पूर्व 12 मई को मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। ग्रामीणों तथा शहरी नागरिकों द्वारा मतदान कर्मियों का ढोल-ढमाके हार-फूल से स्वागत किया गया।

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत रतलाम जिले में 11 लाख 4 हजार मतदाता हैइनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 51 हजार 180 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 52 हजार 208 है। जिले में र्निविध्ननिष्पक्षशांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। लगभग 4 हजार सुरक्षा बल एवं पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें मेघालय से दो एसएफ कम्पनियांसीआरपीएफ की एक कम्पनीम.प्र. की चार एस.ए.एफ. कम्पनियों के अलावा छतरपुर से जिला पुलिस बल और होमगार्ड तथा राजस्थान से 700 होमगार्ड्स का बल आया है। मतदान के पश्चात् स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए बी.एस.एफ. की एक कम्पनी तैनात की गई है।,

इसके अलावा लगभग 1300 विशेष कर्तव्यस्थ पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए 21 फ्लाइंग स्क्वायड दल तथा 24 स्थैतिक निगरानी दल कार्य कर रहे हैं। मतदान दिवस पर 122 सेक्टर अधिकारी तथा 113 सेक्टर पुलिस अधिकारी भी सतत भ्रमण पर रहेंगे। जिले के 310 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक संवेदनशील मतदान केन्द्र पर चार सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे।

जिले के जावरा में सर्वाधिक मतदान केंद्र

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम जिले में 1297 मतदान केन्द्रों पर 13 मई को मतदान होने जा रहा है। जिले में सर्वाधिक 276 मतदान केंद्र जावरा में है। इसके अलावा रतलाम शहर में 260सैलाना में 256आलोट में 253विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में 252 मतदान केंद्र है। जिले में 160 मतदान केंद्र पूर्ण रूप से महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित है। एक मतदान केंद्र रतलाम शहर में दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित रहेगा। जिले में 40 आदर्श मतदान बनाए गए हैं।।

प्रदेश के लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश

सोमवार को सुबह बजे से शाम बजे तक होगा मतदान

रतलाम 12 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में प्रदेश के शेष लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में सोमवार 13 मई को मतदान होगा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-21 देवास (अजा)क्र-22 उज्जैन (अजा)क्र-23 मंदसौरक्र-24 रतलाम (अजजा)क्र-25 धार (अजजा)क्र-26 इंदौरक्र-27 खरगौन (अजजा) एवं लोकसभा बसंसदीय क्षेत्र क्र-28 खण्डवा में सुबह बजे से शाम बजे तक मतदान होगा। सभी मतदाताओं की सुविधा के लिये चौथे चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान दिवस (13 मई सोमवार) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने संबंधित लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।

मतदान सम्पन्न कराने के लिये सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। मतदान केन्द्र पहुंचने पर सभी मतदान कर्मियों का स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पहारढोलनगाड़े बजाकर एवं शीतल पेय व जलपान से स्वागत किया जा रहा है। मतदान के दिन (13 मई को) भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप पर मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस एप से नागरिक हर दो घंटे में दर्ज हुए मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ले सकेंगे। वोटर-टर्न आउट एप नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

आप लोकतंत्र के संरक्षक हैंमतदान जरूर करें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील

रतलाम 12 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे और प्रदेश में अंतिम चरण में शेष लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने सभी मतदाताओं से मतदान जरूर करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है आप (मतदाता) लोकतंत्र के संरक्षक हैं इसलिए मतदान जरूर करें। आप प्रदेश के जिम्मेदार नागरिक हैं एवं सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं। लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा। आपसे आग्रह है कि आप अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के साथ वोट देने अपने मतदान केन्द्र पर अवश्य जाएं।

श्री राजन ने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में छायापानी और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान करने जाते समय मतदाता अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त शासकीय परिचय पत्र जरूर ले जायें। जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक हैवहाँ अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैजिससे मतदाताओं को अधिक समय तक इंतजार न करना पड़े।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ31 minutes ago

सर्व सहमति से निर्विरोध राठौड़ समाज झकनावदा के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए जितेंद्र राठौड़

jhaknawada petlawad60 minutes ago

सर्व सहमति से निर्विरोध राठौड़ समाज झकनावदा के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए जितेंद्र राठौड़*

झाबुआ19 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर21 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर21 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!