Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने ली अधिकारीयों की बैठक , शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल के दौरान जिले में जिन स्थानों पर पेयजल की अत्यधिक समस्या हो रही है , वहां अन्य स्थानों से जल की आपूर्ति करवाई जाए, ऐसे क्षेत्रों में टैंकर आदि के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाए। कलेक्टर श्री सिंह आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद सीईओ तथा पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे, कहीं भी पेयजल समस्या होने की जानकारी संज्ञान में आने पर तत्काल अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत होकर, वहां की  समस्या को दूर करवाए। पीएचई विभाग खराब हैंड पंप को तत्काल दुरुस्त करवाए तथा सभी जगह  की नल जल योजना चालू  रखे , जिससे कि पेयजल की आपूर्ति बनी रहे तथा किसी तरह का पेयजल संकट नहीं गहराये। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत के सभी कॉलोनाइजर एवं विद्यालयों के प्राचार्य की बैठक लेकर उन्हें रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर बारिश के पानी से जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए निर्देशित करें तथा कुएं, बावड़ियों  भूजल संवर्धन हेतु चिन्हित किया जाए , उन्होंने महाप्रबंधक जल निगम को जल समूह योजना अंतर्गत सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कर ग्रामीणों को पेयजल प्रदान करने हेतु निर्देशित किया , बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर , पीओ डूडा पवनफुलफकीर , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री केएस खत्री , जल निगम के ज्ञानेश्वर उपाध्याय , सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर परिषद सीएमओ उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!