Connect with us

झाबुआ

आईटीआई में प्रवेश की जानकारी दी गई*** कैलीग्रॉफी एण्ड ग्रॉफिक ‍डिजाईन सेंटर के नए बैच में प्रवेश प्रारंभ की अंतिम तिथि 21 जून

Published

on

आईटीआई में प्रवेश की जानकारी दी गई

रतलाम 20 मई 2024/ सोमवार को समय सीमा बैठक के पश्चातजिला कौशल समिति जिला रतलाम की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा समस्त अधिकारियों एवं संबंधित लिंक अधिकारियों को आईटीआई में प्रवेश के लिए अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करानेके लिए आदेशित किया गया कि आईटीआई के साथ शासन की विभिन्न अल्प अवधि योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवकयुवतियों को रोजगारस्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास करें। बैठक में आईटीआई में प्रवेश एवं शासन की योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक में एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तवश्री आर. एस. मंडलोईएसडीएम श्री संजीव पांडेयएवं समस्त जिला अधिकारीआईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवारप्रशिक्षण अधीक्षकश्री एच. के. बाथम उपस्थित रहे।

 

कैलीग्रॉफी एण्ड ग्रॉफिक ‍डिजाईन सेंटर के नए बैच में प्रवेश प्रारंभ की अंतिम तिथि 21 जून

रतलाम 20 मई 2024/ कौमी काउंसिल बराए फरोग-ए-उर्दू जबाननई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश उर्दू अकादमीसंस्कृति परिषदसंस्कृति विभाग की निगरानी में स्थापित कैलीग्रॉफी एण्ड ग्रॉफिक डिजाईन सेंटर’’ में वर्ष 2024-26 सत्र के लिये प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह कोर्स दो वर्ष का है। पहले वर्ष कैलीग्रॉफी की ट्रेनिंग दी जायेगी तथा दूसरे वर्ष में ग्रॉफिक डिजाईन की ट्रेनिंग दी जायेगी।

सेंटर में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार अकादमी से प्राप्त निर्धारित फार्म 21 जून, 2024 तक कार्यालय में समय से जमा कर सकते हैं। फार्म सीमित हैंजो अंतिम तिथि से पूर्व समाप्त हो सकते हैं। उम्मीदवार को कम से कम उर्दू विषय सहित मैट्रिेक पास या उसके समकक्ष अदीबमाहिर या अदीब कामिल होना आवश्यक है। उर्दू भाषा का अच्छा ज्ञान हो एवं आयु 15 से 35 वर्ष होना चाहियेजिसका प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है। इस सेंटर में प्रवेश एवं ट्रेनिंग की कोई फीस नहीं है। साथ ही ट्रेनिंग से संबंधित सामग्री एवं पुस्तकें सेंटर से नि:शुल्क दी जायेंगी। विस्तृत विवरण उर्दू अकादमी कार्यालय मुल्ला रमूजी संस्कृति भवनबाणगंगाभोपाल से कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!