Connect with us

जोबट

जोबट – आगे आगे पुलिस , पीछे पीछे चोर , बड़े सहाब का भी खोप ख़त्म , आज फिर एक बाइक ले उड़े चोर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – देखो भैया क्या जमाना आगया हमें तो लग रहा था की सिर्फ मेडम ओर मेडम के थाने वालों का खौफ ख़त्म हुआ पर आज तो हद हुई बड़े सहाब का भी खौफ चोरो को नहीं रहा आज बड़े सहाब शहर मे बाइक की चेकिंग करने मैदान मे उतरे शहर वासियो ओर हमको भी खुशी हुई की आज बड़े सहाब स्वयं बाइक वालों की चेकिंग कर रहे ओर चालान बनवा रहे है पर यह खुशी शहर वासी ओर हम ज्यादा समय तक नहीं जाहिर कर सके क्योंकि सहाब की चेकिंग के बाद शहर के बोहरा मस्जिद के बाहर से दोपहर 3 से 3.30 बजे के बीच एक बाइक फिर चोरी हुई , लूट की घटना के दो दिनों मे ही कुल 3 बाइक ओर 2 मोबाईल चोरी हुए , लूट की घटना के बाद ज़ब आम – जन ने आक्रोश दिखाया नेता नगरी हुई तब जाकर कुंभकरण की नींद मे सोया जिला प्रशासन जाग कर मैदान मे आया , पर मैदान मे आकर भी हासिल कुछ नहीं हुआ उल्टा चोरी करने वाले बदमाशों ने इसे माखोल के रूप मे लिया ओर उनका कार्य जारी है , अब यह विचारणीय बात है की स्वयं बड़े सहाब के मैदान संभालने के बाद भी चोर इस बात को हलके मे ले रहे या फिर कहे की पुलिस ओर बड़े सहाब का खौफ अब चोरो मे रहा नहीं , नगर मे आम – जन तो अब यहां तक कहने लगें की कुछ समय बाद यदि परिस्थिति ऐसी ही बनी रही तो गाड़ी चोरी हुई , मोबाईल चोरी हुआ , लूट हुई जैसी बाते आम बात हो जाएगी ओर इसे लोग दिनचर्या से जुडा शब्द समझकर अपनी जीवन शैली मे उतार लेगे , क्योंकि जोबट के हालत कुछ ऐसे ही है , ओर यह चोर पुलिस का खेल कब तक चलेगा यह देखने वाली बात है ।

ओर हाँ मेडम आपने यह कहा था की हम तो चोरो को पकड़ते है पर जनप्रतिनिधि फोन करके छुड़वा लेते है तो मेडम अब इन चोरो को पकड़कर बताइये क्योंकि अब तो आपको कोई भी फोन लगाएगा ही नहीं क्योकि यह बात तो भोपाल , इंदौर ओर समस्त मिडिया जगत मे उजागर भी हो चुकी ….

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!