Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – जोबट मे ज्वेलरी शॉप पर हुई सनसनीखेज डकैती का 07 दिन के अंदर पुलिस ने किया खुलासा , 05 आरोपी गिरफ्तार , चांदी के आभूषण व सोने की चैन की गयी बरामद , घटना में प्रयुक्त 02 साईन मोटरसाईकिल भी जप्त ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – थाना जोबट जिला अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 394, 395 भादवि घटना का विवरण – दिनांक 24.05.2024 को अलीराजपुर अंतर्गत थाना जोबट में फरियादिया राधिका सोनी निवासी शिव मार्ग जोबट द्वारा बताया गया कि जब वे प्रतिदिन की तरह अपने निवास स्थान से लगी अपनी ज्वेलर्स शॉप पर बैठी थी तभी सुबह 11:45 बजे तीन मोटरसायकलो से आये आठ हथियारबंद आरोपियों द्वारा दुकान मे घुसकर फरियादिया को लोहे के फालिये से मारकर घायल कर दिया व फरियादिया की दुकान मे रखे चांदी के जैवर व गले में पहनी सोने की चैन लूट कर ले गये । फरियादिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना जोबट में अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 394, 395 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । अत्यधिक गंभीर व सनसनीखेज प्रकृति की घटना घटित होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया तथा संपूर्ण घटना में संवेदनशीलता को देखते हुए SIT का गठन कर  आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले पर 10000 रू के ईनाम की उदघोषणा की थी ,  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री अनुराग द्वारा भी प्रकरण की गंभीरता के कारण प्रतिदिन समीक्षा की जाकर  लगातार आवश्यक निर्देश दिये जा रहे थे । इंदौर ग्रामीण रेंज डीआईजी निमिष अग्रवाल द्वारा भी घटना स्थल का भ्रमण कर एवं फ़रियादी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये थे , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा लगातार घटना का पर्यवेक्षण किया जाता रहा तथा एस.डी.ओ.पी जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटे गये जेवरों की बरामदगी के लिये विशेष अनुसंधान दल SIT व पृथक-पृथक 05 टीमों का गठन किया गया , 1- प्रथम टीम मे निरी. सोनू सिटोले थाना प्रभारी जोबट, उनि धनराज सेमिया, सउनि दीपक मालवीया, सउनि विक्रम लाखन, सउनि दिनेश नरगांवे, आर. गजेन्द्र, आर. मनीष, आर. निलेश, आर. लेखराम, आर. चेनसिह, आर. जयराम ,  आर अर्जुन , आर दलसिंह ,  प्रआर रविन्द्र खन्ना, आर प्रताप जमरा, आर नबु वसुनिया,  आर महेश ,  आर राजेन्द्र मौर्य , आर मुनसिंह 2 – द्वितीय टीम मे निरी. छगनसिह बघेल, प्रआर. सतीश,   सउनि अरूण,  आर पन्नालाल , आर मुनसिंह, 3- तृतीय टीम मे निरी. राजाराम बडोले, आर. विशाल, आर.प्रदीप, आर अर्जुन,  आर हेमराज, आर रविन्द्र 4- चौथी टीम मे उनि. मोहन डावर, सउनि. अजय यादव, प्रआर. दिलीप (सायबर सेल), आर. प्रमोद ,  (सायबर सेल) , आर मुकेश,  आर सुनिल, आर सुरेश
5- पांचवी टीम मे उनि. योगेन्द्र मण्डलोई, उनि योगेन्द्र सोजतिया, सउनि मनीष,  आर मोहन, प्रआर मुकेश अमलीयार एवं आर राहुल (सायबर सेल) की बनाई गई । उक्त पांचो टीमो द्वारा मुखबिर तंत्र, अत्याधुनिक विवेचना की तकनीको  का प्रयोग कर पतारसी की गई कि उक्त घटना को ग्राम कदवाल थाना बोरी के कुख्यात फरार आरोपी तथा ग्राम ढेलवानी के कुख्यात बदमाश की गैंग द्वारा किया गया है ।  जो तत्काल उक्त आरोपियान की धर पकड़ की कार्यवाही हेतु लगातार टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दिन रात दबिश दी गयी, अलग-अलग स्थानों पर रात्रि विश्राम किया गया। सभी पांच टीमों की प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल द्वारा की जा रही थी। उक्त पांचो टीमो द्वारा आरोपियान के सम्बन्ध मे जानकारी जुटाई जाकर ग्राम कनवाडा मे संयुक्तरुप से दबिश दी गई, उक्त दबिश मे 04  कुख्यात आरोपी को पुलिस ने घर दबोचा जब इनका आपराधिक रिकार्ड तलाशा गया तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि इनके न केवल अलीराजपुर अपितु सीमावर्ती जिले तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपराधिक रिकार्ड होकर वान्टेड अपराधी हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्यवाही में एक विधि के प्रतिकूल बालक-को भी अभिरक्षा मे लिया है। उक्त आरोपियों से पुछताछ करते ग्राम बाकानेर के शिक्षक कॉलोनी मनावर के एक व्यक्ति को डकैती से प्राप्त किये  गये जेवरों को बेचना बताया जो आरोपियों की निशादेही पर  चांदी के आभूषण  लगभग 03 किलोग्राम कीमत लगभग 2,14,380 तथा एक सोने की चेन कीमत लगभग  50,000/-रू.  जब्त की गयी तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 हान्डा साईन मोटरसाईकिल लगभग 1,40000/- रूपये कुल मश्रुका कीमत लगभग 404380/-रूपये पुलिस ने बरामद कर लिया है।प्रकरण में अभी 04 आरोपी फरार है जिनके विषय में पुलिस जानकारी जुटा रही है तथा उनको पकड़ने के हर संभव प्रयास किये जाकर शीघ्र ही आरोपीयों की गिरफ्तारी की जावेगी , तरीका-ए-वारदात:- उक्त समस्त आरोपीयों के विरुद्ध मध्यप्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यो मे भी लूट, चोरी, डकैती के कई प्रकरण पंजीबद्ध है तथा वांटेड अपराधी हैं, थाना जोबट के प्रकरण में सभी के द्वारा पूर्व में लगातार घटनास्थल के आसपास रैकी कर योजना बनाते हुये दूसरी गैंग से संपर्क किया तथा फालिया व देशी कट्टे का प्रयोग कर 24 सेकेन्ड में डकैती डाल कर फरार हो गये , उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के अलीराजपुर अंतर्गत थाना जोबट में दिन-दहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात से अलीराजपुर पुलिस ने इसे चुनैती के तौर पर देखा तथा पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा टीम को सतत रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने के कारण केवल 07 दिन में ही संपूर्ण घटना का खुलासा करते हुये 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गये आभूषण बरामद किये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण टीम को उच्च स्तर से पुरूस्कृत कराने की घोषणा भी की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है इस गैंग के अन्य साथियों एवं अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ13 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ13 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर14 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ17 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!