Connect with us

झाबुआ

हिन्दू मुस्लिम एकता के अनूठे उत्सव की तैयारी पुर्ण, शाम 4 बजे पेश की जाएगी चादर

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱 9617057506

झाबुआ। शहर में हिन्दू मुस्लिम एकता के अनूठे उत्सव की तैयारी पुर्ण हो गई है।  आज सुबह जमात खाना मारुति नगर मस्जिद और जामा मस्जिद में कुरान ख्वानी के साथ झाबुआ उर्स 2024  का आगाज़ हो गया है। शहंशाह ए झाबुआ हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली की दरगाह पर आज से जायरिनों का हुजूम उमड़ेगा।  हजरत चाँद शाह वली गुलाब शाह वली के आस्ताने के लिए चादर शरीफ का जुलूस शाम ठीक 4:00  बजे हुसैनी चौक से होकर मारुति नगर,राजवाड़ा, भोईवाड़ा होते हुए आस्ताना ऐ ओलिया पर पहुंचेगा, इस दौरान सेकडो लोग बाबा की दरगाह पर अकिदत के फुल पेश करेगे। शुक्रवार रात्रि में मिलाद शरीफ का आयोजन होगा तो वही शनिवार रात्रि में सुफी संतो की परंपरा का निर्वहन करते हुए आस्ताना ऐ ओलिया पर महफ़िल ए सिमा यानी कव्वाली का आयोजन होगा इस दौरान बड़ी संख्या में सुफी संतो सहित हिन्दू मुस्लिम समाजजन बाबा की दरगाह पर हाजिर होंगे। रविवार सुबह 10 बजे से महफ़िल ए रंग का आयोजन होगा, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से लंगर ए आम का आयोजन होगा जिसके बाद झाबुआ उर्स 2024 का समापन हो जाएगा उर्स कमेटी झाबुआ ने सभी से अपील की है की वो उर्स के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!