Connect with us

झाबुआ

आयुषी ने वर्षीतप आराधकों को पारणा करवाकर मनाया अपना जन्मदिन

Published

on

थांदला में 75 तपस्वी कर रहे वर्षीतप की कठोर तपस्या

थांदला (वत्सल आचार्य)  धर्म के संस्कार जन्म से मिलते है तो वे अपनी सौरभ जहाँ जाते है वहाँ बिखेरते है। थांदला नानालाल अनुपमा मंगलेश श्रीश्रीमाल परिवार की बहू आयुषी अनुलेश श्रीश्रीमाल ने अपना जन्मदिन बड़ी ही सादगी से जिनशासन की वर्षीतप से प्रभावना कर रहे 75 तपस्वियों का पारणा करवाते हुए मनाया। जिन शासन में तपस्या का महत्व है तो पारणें का भी बहुत महत्व है ऐसे में उनकी भावना को पूर्ण करते हुए परिवार ने भी सहयोग दिया व थांदला में चल रहे ऐतिहासिक वर्षीतप के सामूहिक पारणें में जाकर सभी को पारणा करवाया। उल्लेखनीय है कि धर्म भूमि थांदला में लगातार 19 वें वर्षीतप के साथ श्रीसंघ अध्यक्ष भरत भंसाली व 13 वें वर्षीतप के साथ श्रीमती आशा देवी श्रीमाल सबके लिए प्रेरणा बने हुए है इसी कड़ी में लगातार चौथा एकासन वर्षीतप पूर्ण कर अपना पहला वर्षीतप कर रहे संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि जिनशासन गौरव पूज्य श्रीउमेशमुनिजी म.सा. “अणु” के जन्म शताब्दी महोत्सव में उनके दिव्याशीष से प्रवर्तक बुद्धपुत्र पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. के मंगल आशीर्वाद से यहाँ विराजित विदुषी महासती पूज्या श्रीनिखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा -4 की पावन प्रेरणा से संघ में वर्षीतप आराधना का जबरजस्त माहौल बना हुआ है। नियमित आरधक प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को वंदन नमस्कार करते हुए तीर्थंकर भगवन का ध्यान आदि विविध आराधना कर रहे है। जानकारी देते हुए संघ सचिव प्रदीप गादिया व ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया की यह पहली बार है जब नियमित रूप से एक साथ 75 वर्षीतप आराधकों के वर्षीतप की आराधना करते हुए 2 माह पूर्ण हो गए है। सभी के एकांतर पारणें की व्यवस्था महावीर भवन पर की जा रही है जिसमें श्रीमती सम्पतबाई पीचा परिवार, राकेश प्रफुल्ल तलेरा परिवार, वर्धमान मयुर डॉ. देवेंद्र तलेरा परिवार, जिनेन्द्रकुमार अल्केश प्रांजल लोढ़ा परिवार, श्रीमती कमला बाई सेठिया परिवार, श्रीमती किरणबाला नरेन्द्र कुमार श्रीमाल परिवार, सुश्री राजकुमारी बाबूलाल भंडारी परिवार, नानालालजी श्रीमाल परिवार, नगीनलाल रमेशचन्द्र शाहजी परिवार, मोहनलाल शैलेश संजय पीपाड़ा परिवार रतलाम, जुहारमल सूरजमल बाबूलाल राजेन्द्र श्रीमाल परिवार, श्रीमती शकुंतला प्रकाशचन्द्र शाहजी परिवार, बुद्धिलाल कांकरिया परिवार, श्रीमती तारा बहन सुन्दरलाल भंसाली परिवार, स्व. श्रीमती राजलबाई कनकमलजी गादिया परिवार, गुप्त सहयोगी, सुजानमल हीरालाल कांकरिया परिवार, प्रकाशचंद्र चंद्रकांत गोपाल जितेंद्र घोड़ावत परिवार, श्रीमती ज्योति दिलीप शाहजी परिवार, सुरेश महेश प्रदीप संजय व्होरा परिवार, माणकलाल जयंतीलाल रजनीकांत लोढ़ा परिवार, अमृतलाल मनीष चोपड़ा परिवार आदि आधार स्तम्भ बने दान दाताओं के सौजन्य से व नित्य लाभार्थी परिवार लाभ ले रहे है।ललित जैन नवयुवक मंडल व धर्मलता महिला मंडल पारणें में सहयोग कर रहे है। आजके पारणें में आधार स्तम्भ परिवार में से आयुषी अनुलेश ने जन्मदिन पर पुनः वारी का लाभ उठाते हुए सभी आराधकों का पारणा करवाते हुए जन्मदिन को सार्थक करते हुए संघ समाज को सुंदर संदेश दिया है। इस दौरान श्रीश्रीमाल परिवार ने सभी आराधकों का तिलक निकालकर सम्मान करते हुए प्रभावना भी प्रदान की। थांदला में चल रहे सामूहिक वर्षीतप आराधना से प्रेरणा पाकर अन्य स्थानों पर भी संघ में वर्षीतप आराधना शुरू होने के समाचार मिल रहे है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!