Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वन मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद अनिता चौहान द्वारा पौधारोपण किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – वन , पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मध्य प्रदेश एवं अलीराजपुर विधायक श्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान द्वारा जल संवर्धन अभियान के तहत जिले की सोंडवा तहसील में पौधारोपण किया गया । इस दौरान उन्होने  कई के पौधे रोप कर श्रमदान किया। इस दौरान वनमंत्री श्री चौहान ने  आमजन से अपील करते हुए कहा कि  पर्यावरण का तापमान स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है । देश के साथ साथ जिले को भी हरा भरा रखना हम सभी का दायित्व है इसलिए जिले के सभी जन मानस अपने अपने घरों एवं खेतों की मेड़ों पर और अपने अपने नजदीक के जंगल में अधिक से अधिक पौधे रोपने के साथ ही अपने आस पडोस के लोगो को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करे । हम सब के प्रयास से निश्चित ही एक दिन हमारा क्षेत्र दोबारा हरा भरा हो जाएगा जिससे हमें और और हमारे आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण मिलेगा , इस दौरान सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं ग्रामीण से चर्चा करते हुए कहा कि जल गंगा अभियान एक शासकीय कार्य के रूप में न देखे इस अभियान के माध्यम से हर एक क्षेत्र में हमारे और हमारी पीढ़ी के लिए वरदान साबित हो रहा  है। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले के प्रत्येक ग्राम स्तर पर स्वच्छ पीने युक्त पानी के साथ साथ जिले को हरा भरा करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में हम सभी को इस अभियान के अनगिनत फायदे नजर आएंगे इसलिए इस अभियान में आप लोग की सहभागिता अत्यंत जरूरी है । आप सभी लोग इस अभियान के माध्यम से अपने अपने गृह क्षेत्र के साथ अपने जिले के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा दे सकते है  साथ अधिक से अधिक संख्या में नदी ,तालाब ,बावड़ी और जल जंगल का संरक्षण करे ,  इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सीजी गोस्वामी तहसीलदार श्री हीरालाल अस्क ,जनप्रतिनिधि श्री मकु परवाल , श्री हितेन्द्र शर्मा , श्री जयपाल खरत समेत संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!