Connect with us

RATLAM

जल गंगा संवर्धन अभियान ग्राम बावड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रमदान वृक्षारोपण तथा जल संगोष्ठी आयोजित की गई

Published

on

जल गंगा संवर्धन अभियान ग्राम बावड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम

श्रमदान वृक्षारोपण तथा जल संगोष्ठी आयोजित की गई

रतलाम 14 जून 2024/ जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के विकासखंड सैलाना के ग्राम बावड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों सहित लगभग 300 ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम में निर्माणाधीन चेक डैम पर श्रमदान तथा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जल संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई चारेलजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तवएसडीएम श्री मनीष जैनसीईओ जनपद श्री गोवर्धन मालवीयहार्ट फुलनेस संस्था के प्रदेश प्रभारी श्री गजेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिअधिकारीकर्मचारी तथा हार्ट फुलनेस संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में जल संरक्षण तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण के कार्यों में शासन प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधिसामाजिक संस्थाओ तथा स्थानीय आमजन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाने के बाद उनका नियमित रखरखाव बहुत जरूरी है। यह जिम्मेदारी सभी को सामूहिक रूप से उठाना होगी।

हार्ट फूलनेस संस्था के प्रदेश प्रभारी श्री गजेंद्र गौतम ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। एसडीएम श्री जैन ने जल संवर्धन कार्य को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि निरूपित करते हुए भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में बताया। सहायक परियोजना अधिकारी श्री अभिसार हाडा ने जल गंगा समर्थन अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की प्रस्तुति दी। हार्ट फुलनेस के प्रोजेक्ट प्रभारी श्री अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि शिवगढ़ वन क्षेत्र के 2000 एकड़ क्षेत्र में उनकी संस्था वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण का काम कर रही हैइसके अंतर्गत अब तक 72 प्रकार के 51 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। आगामी सत्र में कुल लाख पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधारोपण के साथ ही छोटी-बड़ी 35 जल संरचनाओ का निर्माण किया जा चुका हैइससे लगभग 30 करोड़ लीटर वर्षा जल एकत्रित होकर वर्ष भर पौधों की सिंचाई की जा सकेगी। जल संरचनाओं में तालाबमिनी चेक डेम बनाए गए हैंसिंचाई के लिए रेन गन स्थापित की जा रही है।

जनपद सदस्य श्रीमती गीताबाई श्री प्रभुलाल भाबरश्री सुभाषपरियोजना अधिकारी श्री राजेश पाटीदारवन विभाग के रेंजर श्री ए.के. नागोरियासरपंच संघ के अध्यक्ष श्री समरथ भाबरसहायक यत्री श्री पवारश्री संजय खंडेलवाल तथा जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन श्री नीरज शुक्ला ने किया तथा आभार श्री गोवर्धन मालवीय माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ19 mins ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ21 mins ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ22 mins ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ27 mins ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

झाबुआ29 mins ago

आय दो गुना करने के दावे करती है भाजपा सरकार, लेकिन लागत कर दी 10 गुना – सैलाना में हजारों ट्रेक्टरो के साथ निकली किसान न्याय यात्रा,किसानों ने जताया आक्रोश – पूर्व विधायक गेहलोत और सुसनेर विधायक बापूसिंह के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!