प्रवेश उत्सव के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित
अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर अध्यापन किया
रतलाम 20 जून 2024/ स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग डेढ़ हजार शासकीय स्कूलों में 18 जून से लेकर 20 जून तक प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान शाला आने वाले बच्चों, उनके पालकों का सम्मान तथा स्वागत किया गया। स्कूलों को भी संवारा-सजाया गया। प्रवेश उत्सव के अंतर्गत 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी के 35 अधिकारियों को स्कूल आवंटित किए गए, जहां पहुंचकर अधिकारियों ने अध्यापन कार्य किया। इस दौरान बच्चों को अध्ययन करियर तथा भविष्य के बारे में अधिकारियों ने महत्वपूर्ण समझाईश दी।
श्री अरुण पाठक ने सैलाना स्कूल में अध्यापन किया
परियोजना अधिकारी शहरी अभिकरण श्री अरुण पाठक शासकीय सी.एम.उत्कृष्ट उमावि सैलाना में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से रुबरु हुए। श्री पाठक ने अध्यापन करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वर्तमान सवारों, भविष्य स्वयं संवर जाएगा। हमने भी विद्यालय जीवन में वर्तमान पर ध्यान दिया था, आज भविष्य हमारा हो गया है। मुझे शिक्षा जगत से विशेष लगाव है, विद्या के इस मंदिर में आकर आत्मिक प्रसन्नता हो रही है। विद्यालय के लिए सहयोग करने पर मुझे प्रसन्नता होगी।
इस अवसर पर सरस्वती पूजन हुआ। व्याख्याता श्री सतीश यादव, श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार, श्री राकेश मईडा, श्री समीर निनामा, श्री रोहन खराड़ी, शेलजा दवे, श्री सतीश यादव, श्री मानसिंह डामोर, ज्योति चंडालिया, सोनम सेंगर, शर्मिला सोलंकी, बबिता परमार आदि उपस्थित थ्ो। संस्था के पूर्व छात्र लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने अपना जीवन वृतांत सुनाया। संस्था के गतवर्ष के उत्कृष्ट छात्र राकेश मईडा, समीर निनामा, रोहन खराड़ी ने अच्छे अंक लाने के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्री मानसिंह डामोर ने किया। आभार डा.राजेश सोनी ने माना।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक यंत्री श्री बेंजामिन फ्रैंकलिन ने ग्राम पलसोड़ा के हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को अध्यापन कराया, मार्गदर्शन दिया। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह ने बाजना के राजापुरा माताजी के हायर सेकेंडरी स्कूल में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत प्रेरक के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को मार्गदर्शी उद्बोधन दिया, उनको लक्ष्य तय करके प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इसी प्रकार उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने रतलाम के दीनदयाल नगर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को अध्यापन कराया। उन्होंने कक्षा नवी से 12वीं के बच्चों को उनके भविष्य के लिए प्रेरक के रूप में शिक्षा प्रदान की।
परियोजना संचालक आत्मा श्री निर्भयसिंह नरगेश ने जिले के हाईस्कूल अमलेटा पहुंचकर भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मार्गदर्शी उद्बोधन दिया, उनको लक्ष्य तय करने और उसे प्राप्त करने के लिए विस्तृत चर्चा की। विद्यार्थियों को उपयोगी साहित्य प्रदान किया। अमलेटा स्कूल में प्राचार्य श्री सुनील कदम, प्रधान अध्यापक श्री बी.एल. धमांनिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सिद्दिकी ने किया, आभार श्री प्रहलाद कटारिया ने माना।
जिला स्तरीय रोजगार मेला 25 जून को
रतलाम 20 जून 2024/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 जून को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर रखा गया है। रोजगार मेले में 10 से 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि मेले में ख्यातिप्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्राचार्य, व्याख्याता, ट्रेनी, हेल्पर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, सुपरवाईजर, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउण्टेंट, लाइब्रेरियन, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की श्ौक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण से स्नातकोत्तर तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
इच्छुक आवेदक 25 जून को प्रातः 10.00 से दोपहर 3.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
रतलाम प्रेस क्लब द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 23 जून को
रतलाम 20 जून 2024/ रतलाम प्रेस क्लब द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 2023 का आयोजन आगामी 23 जून को शाम स्थानीय जेएमडी पैलेस सागोद रोड रतलाम में प्रातः 10.15 बजे से आयोजित होगा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि आयोजित होने वाला समारोह प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, डीआईजी रतलाम रेंज श्री मनोजसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय के आतिथ्य में होगा।
oplus_132114
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्रियान्वयन में रतलाम जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर
रतलाम 20 जून 2024/ प्रधानमंत्री स्वानिधि निधि योजना क्रियान्वयन में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में रतलाम जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक ने बताया कि जिले को अब तक मिले लक्ष्य 29 हजार 84 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 27 हजार 234 हितग्राही लाभान्वित किये जा चुके हैं जो कि लक्ष्य का 93.64 प्रतिशत है। उक्त योजना के अंतर्गत शासन द्वारा स्ट्रीट वेंडर, फेरी लगाकर धंधा करने वाले व्यक्तियों को उनके व्यवसाय के उन्नयन के लिए बैंक के माध्यम से प्रथम बार में 10 हज़ार रुपए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है जिसे समय सीमा में चुकाने के पश्चात 20 हज़ार रुपए का ऋण तथा इसको समय सीमा में चुकाने के पश्चात 50 हज़ार रुपए का ऋण बगैर ब्याज के उपलब्ध करवाया जाता हैं।
रतलाम जिले में 10 हज़ार रुपए ऋण योजना में 20 हजार 284 लक्ष्य के विरुद्ध 18 हजार 158 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार 20 हजार रुपए ऋण योजना में 7 हजार 45 के लक्ष्य के विरुद्ध 7 हजार 693 हितग्राहियों को तथा 50 हजार रुपए ऋण योजना में 1 हजार 755 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध 1 हजार 383 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
पल्स पोलियो अभियान के दौरान अनुभाग में कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे – एसडीएम मनीष जैन
23 जून रविवार को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी
रतलाम 20 जून 2024/ जिले के एसडीएम कार्यालय सैलाना में पल्स पोलियो अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान एसडीएम मनीष जैन ने निर्देशित किया कि आगामी 23 जून को आयोजित होने वाले पल्स पोलियों अभियान के दौरान निर्वाचन की तर्ज पर गंभीरतापूर्वक शत प्रतिशत बच्चों का पोलियो से प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जाए।
इस संबंध में उन्होंने सैलाना एवं बाजना ब्लाक के अंतर्गत लक्षित बच्चों की संख्या, दलों की संख्या आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा पल्स पोलियो अभियान के लिए ग्रामीण स्तरों पर जानकारी का प्रचार प्रसार दीवार लेखन, माइकिंग, मुनादी करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने निर्देशित किया कि पल्स पोलियों, दस्तक अभियान, जनसंख्या स्थिरता माह तथा सिकल सेल एनीमिया के स्क्रीनिंग मामलों में गुणवत्तापूर्वक कार्य करते हुए विकासखंड को प्रथम स्थान पर लाया जाए तथा सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 23 जून रविवार को 0 से 5 वर्ष आयु समूह के सभी बच्चों को खिलाई जाएगी । दवा पिलाने के उपरांत बच्चों की बाये हाथ की छोटी उंगली पर निशान लगाया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान वंचित बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी तथा दवा पिलाने के उपरांत घर-घर जाकर “पी “का निशान लगाया जाएगा। दस्तक अभियान का आयोजन 25 जून से 27 अगस्त तक किया जाएगा अभियान में आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दल 0 से 5 वर्ष आयु समूह के बच्चों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य एवं परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों की पहचान कर एनआरसी में भर्ती कराना, एनीमिया की जांच एवं उपचार, दस्त रोग की जांच एवं उपचार, निमोनिया की जांच एवं उपचार, जन्मजात विकृतियों की पहचान एवं प्रबंधन, टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीकाकरण करना, 9 माह से 5 वर्ष आयु समूह के बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाना आदि गतिविधियां की जाएगी। 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान लक्ष्य दंपतियों को उनकी इच्छा अनुसार परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर सहित शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।