Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अधिकारीयों ने महिलाओं के साथ मिलकर किया 50 हजार सीड बॉल्स का रोपण ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा  – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज समूह महिलाओं द्वारा 50 हजार सीड बॉल्स का रोपण किया गया। बड़ौद विकासखंड के ग्राम महारुंडी की पहाड़ियों पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर विशेष रूप से उपस्थित रही , उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण के तहत आजीविका मिशन की समूह महिलाओं द्वारा दो दिनों में  50 हजार सीड बॉल्स का निर्माण कर रोपण के लिए सभी को आमंत्रित किया था। इस कार्य में तकनीकी सहायक की भूमिका जिला सपोर्ट सेंटर (डीएससी) संस्था द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह सेंगर, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री संजय सक्सेना, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री पवन स्वर्णकार, प्रभारी अधिकारी मनरेगा श्री मनीष तंवर, जिला प्रबंधक बलवंत चौहान, डीएससी संस्था के जिला प्रमुख  श्री रवि सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय जनपद पंचायत, आजीविका मिशन एवं डीएससी संस्था की ब्लॉक टीम ने किया , कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कौर द्वारा उपस्थित जनों को पर्यावरण रक्षा संकल्प की शपथ दिलाई गई। जिसमें सभी ने पौधा रोपण कर उनकी सुरक्षा करने तथा कोई भी ऐसा कार्य नहीं करने जिससे पर्यावरण का नुकसान हो की शपथ ली गई। कार्यक्रम के तहत सभी ने मिलकर पहाड़ी पर सीड बॉल्स का रोपण किया।  अंत में अतिथियो ने पौधारोपण भी किया। उपस्थितजनों का आभार जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!