Connect with us

झाबुआ

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एवं अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ……

Published

on

झाबुआ । ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एवं अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता का योजन पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर दिनांक 20 मई से 20 जून के मध्य आयोजित हुआ। जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना  । ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एवं अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता का समापन 21 जून को सम्पन्न हुआ। उक्त समापन कार्यक्रम  सुश्री निर्मला भूरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ

ग्रीष्मकाल का सदुपयोग खेलों के माध्यम से करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोडने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 20 मई से 20 जून के मध्य झाबुआ पुलिस एवं जिला मुख्यालय, विकासखण्ड मुख्यालय एवं चिन्हीत खेलों में खेल संघों के सहयोग से एथलेटिक्स, हैण्डबाल, तीरंदाजी, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, कराते, बाक्सिंग आदि खेलों में किया गया, जिसमें लगभग 1295 बालक-बालिका खिलाडियों ने भाग लेकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में नवाचार करने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयासों से अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता का आयोजन 03 चरणों में करने का निर्णय लियाजिसमें प्रथम चरण में थाना स्तर की खेल प्रतियोगिता, द्वितीय चरण में अनुविभाग स्तर की खेल प्रतियोगिता एवं तृतीय चरण में जिला स्तरीय अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता के प्रथम चरण थाना स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 09 थाना क्षेत्रों के ग्रामीण खिलाडियों ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में महिला व पुरूष वर्ग में आयोजित खेल प्रतियोगिता में बढ चढ कर हिस्सा लिया, और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया । थाना स्तरीय प्रतियोगिता में थाना झाबुआ कोतवाली-416 , थाना रानापुर- 126, थाना कालीदेवी- 118, थाना कल्याणपुरा-48, थाना रायपुरिया-28, थाना पेटलावद-150, थाना थान्दला-200, थाना काकनवानी-30, थाना मेघनगर-160 महिला पुरूष खिलाडियों ने भाग लिया । अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता के द्वितीय चरण अनुविभाग स्तरीय अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता में थाना स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों ने अनुविभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता की। इसी तारतम्य में अनुविभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में महिला पूरूष वर्ग में अनुविभाग स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 992 खिलाडियों ने भाग लिया । अनुविभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों ने दिनांक 20 जून 2024 एवं 21 जून 2024 को आयोजित जिला स्तरीय अन्तर थाना खेल प्रतियोगिता में 842 खिलाडियों ने भाग लिया ।

उक्त समापन कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। समापन कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान,अपर कलेक्टर सुमेर सिंह मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सत्येंद्र कुमार दर्रो, समस्त एसडीओपी झाबुआ, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी झाबुआ आर.सी. भास्करे , प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र ओझा, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, खेल अधिकारी विजय सलाम, सूबेदार कोमल मीणा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ25 mins ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ27 mins ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ28 mins ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ33 mins ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

झाबुआ35 mins ago

आय दो गुना करने के दावे करती है भाजपा सरकार, लेकिन लागत कर दी 10 गुना – सैलाना में हजारों ट्रेक्टरो के साथ निकली किसान न्याय यात्रा,किसानों ने जताया आक्रोश – पूर्व विधायक गेहलोत और सुसनेर विधायक बापूसिंह के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!