अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रतलाम में सामूहिक योगाभ्यास आयोजित
कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,नागरिकों ने किया योगाभ्यास
श्री अन्न संवर्धन योजना का हुआ शुभारंभ
रतलाम / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रतलाम के बऱबड़ विधायक सभागृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा मध्यप्रदेश शासन की मिलेट मिशन योजना अंतर्गत रानी दुर्गावती श्री अन्न संवर्धन योजना का जिले में शुभारंभ भी हुआ।
इस अवसर पर मंत्री श्री काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग की विधा हमारे देश की अत्यंत प्राचीन विद्या एवं परंपरा है इससे मन, मस्तिष्क एवं शरीर स्वस्थ रहता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल से आज पूरी दुनिया में योग के प्रति लोगों का आकर्षण बड़ा है। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्रीमती आशा दुबे के निर्देशन में योग अभ्यास किया गया।
परिसर में श्री अन्न संवर्धन योजना शुभारंभ के अवसर पर हमारे देश के मोटे अनाजों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन मंत्री श्री काश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि विभाग द्वारा कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार, मक्का, सावा आदि मोटे अनाजों को प्रदर्शित किया गया साथ ही मोटे अनाजों से निर्मित व्यंजन भी रखे गए थे। उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान, सहायक अधिकारी श्री आरके सिंह उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई
रतलाम/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय बरबड़ विधायक सभागृह में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने उपस्थित व्यक्तियों को नशे की विरुद्ध शपथ दिलाई। इस दौरान श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तियों में शपथ ली कि आज हम एकजुट होकर नशा मुक्ति अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त, बल्कि खुद को नशा मुक्त बनाएंगे। परिवर्तन भीतर से शुरू होता है इसलिए आओ मिलकर अपने मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें, मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व राशि से होंगे जिले में जनहितेषी कार्य
कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक लेकर दिए निर्देश
रतलाम / बड़े उद्योगों, कंपनियों की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व राशि का उपयोग कई महत्वपूर्ण जनहितेषी कार्यों में किया जाएगा यह राशि जल संवर्धन , स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य भवनो के उन्नयन, छात्रावासों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति, यूरिनल एवं शौचालय निर्माण आदि कार्यों पर खर्च की जाएगी। उक्त जानकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव शनिवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, जिले के विभिन्न उद्योगों कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
बैठक में इप्का कंपनी के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि उनकी कंपनी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए लगभग सवा करोड रुपए की राशि रतलामजिले में कॉर्पोरेट सोशल उत्तरदायित्व के तहत उपलब्ध कराई जाएगी। विगत वर्ष भी उनके द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रूपया उपलब्ध करवाया गया है। करीब 700 व्यक्तियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाए गए हैं, मूक बधिर बच्चों के लिए भी सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार इंडियन ऑयल की पाइपलाइन विंग के अधिकारी ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा इस वर्ष में 50 लाख रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे। बैठक में उपस्थित अन्य औद्योगिक संस्थानों द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में सीएसआर राशिउपलब्ध कराने की बात कही गई।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने विभिन्न शासकीय विभागों को उनके विभागीय कार्यों के लिए सीएसआर से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत जनजाति कार्य विभाग छात्रावासो में वाटर कूलर, गीजर, पेयजल, सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांगों, बुजुर्गों की सहायता, स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव के लिए निर्माण, अस्पताल परिसरों में पेयजल व्यवस्था तथा यूरिनल शौचालय का निर्माण महिला बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी उन्नयन तथा स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों के उन्नयन तथा स्कूलों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति एवं नगर निगम तथा नगर पालिकाएं नगरीय क्षेत्र में विभिन्न जरूरत की पूर्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने सीएसआर से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जल संवर्धन के लिए रिचार्ज शाफ्ट निर्माण तथा बंद पड़े 511 बोरवेल को रिचार्ज सॉफ्ट में कन्वर्ट करने के प्लान से अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बड़ी कंपनी, उद्योगों को उनके पिछले तीन वित्तीय वर्ष के औसत लाभ की कम से कम 2 प्रतिशत राशि सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों में व्यय करना अनिवार्य है।
जिला स्तरीय रोजगार मेला 25 जून को
रतलाम/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 जून को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर रखा गया है। रोजगार मेले में 10 से 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्राचार्य, व्याख्याता, ट्रेनी, हेल्पर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, सुपरवाईजर, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउण्टेंट, लाइब्रेरियन, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण से स्नातकोत्तर तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में टाईगर सिक्यूरिटी, जी.आर इण्डस्टीज, मारूती मेंटेनेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम, एक्सिस बैंक गुडगांव, माही ग्रुप ऑफ एजुकेशन बांसवाडा, जील फैशन वियर प्रा. लि. बदनावर, स्काई इंटरप्राइजेस, जस्ट डॉयल, अभिषेक ब्रिक इंदौर, एस.आई.एस सिक्योरिटी नीमच, रीचीम प्रा.लि. वडोदरा गुजरात आदि है।
इच्छुक आवेदक 25 जून को प्रातः 10.00 से दोपहर 3.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
रतलाम/ म० प्र० उच्च न्यायालय, जबलपुर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री उमेश पांडव के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में योग अभ्यास किया जाकर जागरूकता शिविर आयोजित किए गये।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री प्रयागलाल दिनकर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रतलाम श्री रामजी गुप्ता, सचिव एवं जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम श्री संजय कुमार जैन, जिला न्यायाधीश श्री निर्मल मंडोरिया, जिला न्यायाधीश श्री आशीष श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मयंक मोदी, न्यायाधीश सुश्री सपना कनोडिया, श्रीमती मुग्धा कुमार, श्री अतुल श्रीवास्तव, सुश्री प्रगति असाटी, न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के सचिव श्री लोकेन्द्र सिंह गेहलोत, न्यायालयीन एवं जिला प्राधिकरण रतलाम का स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।
योग प्रशिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग रतलाम श्री विवेक शर्मा एवं श्रीमती नीता शर्मा द्वारा योग अभ्यास करवाया गया एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।