Connect with us

RATLAM

*कोविड कहर मै सेवा देने वाले चिकित्सकों के साथ भाजपा सरकार ने किया अन्याय:साबिर फिटवेल* *प्रदेश के 7000 आयुर्वेदिक होम्योपैथिक यूनानी डिग्री धारीयो ने अपनी जान की परवाह किए बगैर 2 साल सेवाएं दी थी*

Published

on

*कोविड कहर मै सेवा देने वाले चिकित्सकों के साथ भाजपा सरकार ने किया अन्याय:साबिर फिटवेल*
*प्रदेश के 7000 आयुर्वेदिक होम्योपैथिक यूनानी डिग्री धारीयो ने अपनी जान की परवाह किए बगैर 2 साल सेवाएं दी थी*
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया  की लोकसभा चुनाव के पश्चात मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने हाल ही में कैबिनेट  की अहम बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मुद्दे पर नौकरियों को लेकर फैसले लिए है जिसमें स्वास्थ्य विभाग में 46941 नए पद सृजित किए गए जिसको कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी हे इसके साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर के पदों पर 607 नई भर्तियां भी की जाएगी
प्रवक्ता फिटवेल ने बताया कि विगत 3 वर्ष पूर्व जब देश में कोरोना के कहर से देश की जनता  अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भटक रहे थे हजारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 में प्रदेश के समस्त जिला चिकित्सालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सको कंपाउंडरों नर्सों  की संविदा नियुक्तिया की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के लगभग 7000 से अधिक मेडिकल लाइन से जुड़े बीएमएएस बीएचएमएस आयुर्वेदिक यूनानी आयुष एवं होम्योपैथिक डॉक्टरों की नियुक्तियां की गई थी जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात कोरोना से पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की वही इन कर्मचारियों की ड्यूटी बॉर्डरो पर भी लगाई गई थी जहां इन्होंने भूखे प्यासे शासन को अपनी सेवा देने के साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को चिकित्सा मुहैया करवाई 2   वर्ष  उनकी सेवा लेने के पश्चात भाजपा सरकार ने समस्त जिला चिकित्सालय सीएमएचओ को आदेश जारी कर दिए हैं कि इन्हें नौकरी से पृथक कर उनकी सेवाएं समाप्त की जाए आज उन बेरोजगारों के 7 हजार परिवार को भाजपा सरकार ने ठगा है प्रदेश के 7000 परिवार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं
उन्होंने बताया की आज प्रदेश के 7000 डिग्री प्राप्त युवा बेरोजगार होकर दर-दर भटक रहे हैं भाजपा सरकार ने इनकी कोई सुध नहीं ली है मध्य प्रदेश के जिला चिकित्सालय प्राथमिक चिकित्सालय स्वास्थ्य केंद्रों पर कई पद रिक्त पड़े हैं प्रवक्ता फिटवेल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव व भाजपा सरकार से मांग की है प्रदेश के स्वास्थ्य विभागों में विज्ञप्ति जारी की जाए उन विज्ञप्तियों में कोरोना कहर में सेवा देने वाले चिकित्सकों को कर्मचारियों को जिनको सेवा लेने के बाद नोकरी से निकाला गया था उन्हें प्राथमिकता देकर सीधी भर्ती कर उन्हें न्याय दिया जाकर उनके भविष्य को संवारा जाए

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

झाबुआ2 hours ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ4 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ4 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ4 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!