Connect with us

RATLAM

कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने किया विधायक सामुदायिक भवन का लोकार्पण*****23 जून को 2 लाख 2 हजार 412 बच्चों को पिलाई जायेगी दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन

Published

on

कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने किया विधायक सामुदायिक भवन का लोकार्पण

रतलाम 22 जून 2024/ शहर के विनोबा नगर क्षेत्र में 45 लाख की लागत से निर्मित विधायक सामुदायिक भवन का लोकार्पण शनिवार को प्रदेश के सूक्ष्मलघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने किया। मंत्री श्री कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में सामुदायिक भवन की आवश्यकता थीइस कारण से यहां इसका निर्माण किया गया। योजनाओं को लेकर हम नए सौंपान के साथ आगे बढ़ रहे है। यह परिर्वतन की क्रांतिकारी लहर है।

आपने कहा कि यह क्षेत्र अलग-अलग वार्डों का संगम क्षेत्र है। सामुदायिक भवन के बाद जल्द ही संजीवनी क्लीनिक भी बनकर तैयार हो जाएगा। छोटा सामुदायिक भवन आज की बडी आवश्यकता बन गई है। परिवार में होने वाले छोटे-मोटे आयोजनों के लिए इस तरह के भवन की आवश्कता होती है। इसका पूरा लाभ क्षेत्र की जनता उठाएगी। फिलहाल आगामी कुछ समय के लिए सीएम राइज स्कूल को यहां भी संचालित किया जाएगा। प्रदेश सरकार की योजनाएं नए स्वरूप में हमारे सामने आ रही है। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री काश्यप ने पौधा रोपण भी किया।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप द्वारा बीते 10 वर्षों में शहर की दशा एवं दिशा को बदलने का कार्य किया है। आज रतलाम में चारो और विकास की गंगा बह रही है। इसी क्रम में मंत्रीजी द्वारा आज लोकार्पण के माध्यम से सामुदायिक भवन आमजन को सौंपा जा रहा हैइसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

लोकार्पण के अवसर पर श्री मनोहर पोरवालश्री जयवंत कोठारीश्री प्रहलाद राठौड़सोना शर्माश्री मनोज शर्माश्री विनोद यादवश्री मयूर पुरोहितश्री निलेश गांधीश्री कृष्ण कुमार सोनीश्री सुबेंद्रसिंह गुर्जरश्री लोकेश जायसवालश्री धर्मेंद्रसिंह देवड़ाश्री हेमंत राहोरीश्री राकेश परमारएमआईसी सदस्य श्री भगतसिंह भदौरियाश्री पप्पू पुरोहितश्री विशाल शर्माश्री राजू सोनीश्री धर्मेंद्र व्यासपार्षद श्री शक्तिसिंहअनीता वसावाकविता चैहानश्री धर्मेंद्र रांकाहीना मेहताश्री रणजीत टांकदेवकन्या मीणासंगीता सोनीश्री राजेश माहेश्वरीश्री जयेश वसावाश्री मुकेश मीणाश्री पवन सोमानीश्री हार्दिक मेहताश्री गौरव त्रिपाठीश्री संजय कसेराश्री संजय पांडे आदि उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने दिया। संचालन श्री मनोज शर्मा ने किया आभार विनोद यादव ने माना।

23 जून को 2 लाख 2 हजार 412 बच्चों को पिलाई जायेगी दो बूंद जिंदगी की

पल्स पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन

रतलाम 22 जून 2024/  जिले में 23 जून को 0 से 05 वर्ष आयु के 2 लाख 2 हजार 412 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षण किया जायेगा। जिले में 1558 टीमें, 62 मोबाईल टीम, 68 ट्रांजिट टीम बनाकर 3320 वैक्सीनेटर की ड्यूटि लगाई गई है। कार्य का सुपरविजन 189 सुपरवाईजर को सौंपा गया है। सी.एम.एच.ओ. डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां एवं प्रशिक्षण सम्पन्न कर लिया गया है।

तीन दिन चलेगा अभियान

23 जून को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। पोलियो दवा से वंचित रहने वाले बच्चों को 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दवा पिलाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि बूथ पर प्रतिरक्षण सबसे आसान व प्रभावी रहता है। अतः बूथ पर दवा पिलाना चाहिये।

फाल्स-पी लगाने पर होगी कार्यवाही

कार्यकर्ताओं द्वारा घर के सभी बच्चों का प्रतिरक्षण करने के बाद घर के बाहर पी का निशान अंकित किया जायेगा। जिस घर में बच्चे उपलब्ध नहीं होंगेउस घर के बाहर एक्स का निशान लगाया जायेगा। इसका सुपरविजन सुपरवाईजर द्वारा किया जायेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा गलत पी अंकित किये जाने की दशा में कार्यकर्ता पर कार्यवाही कर पुनः प्रतिरक्षण किया जायेगा।

निकाली जागरूकता रैली

जिला चिकित्सालयरतलाम से पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु जन जागरूकता रैली को सी.एम.एच.ओ. डॉ. आनंद चंदेलकरजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरीलजिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि दिवेकरमीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसियाश्रीमती सरला वर्माडॉ. गौरव बोरिवालश्री शरद शुक्लाश्री निलेश चौहानश्री सैय्यद अलीगेटवेल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डॉ. नावेद कुरैशीप्राचार्य श्रीमजी शीतल सर्राफस्टाफ अंजली मईड़ानिकीता चौरसिया एवं शहरी आशा कार्यकर्ता आदि अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

रविवार को बाल चिकित्सालय में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा

पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ 23 जून रविवार को प्रातः 10 बजे जिले के जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की अपील

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (स्वास्थ्य मंत्री) श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सभी अभिभावकों से अपने से 05 वर्ष आयु के बच्चों को बूथ पर लाकर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ18 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर23 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!