Connect with us

झाबुआ

नवीन अपराध अधिनियम 2023 के संबंध में पुलिस थाना झाबुआ में जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Published

on

झाबुआ  । तीन नए आपराधिक कानून(Three new criminal laws) सोमवार से देशभर में लागू(Applicable nationwide) हो जाएंगे। इससे भारत(India) की आपराधिक न्याय प्रणाली(Criminal justice system) में बड़े बदलाव आएंगे और औपनिवेशिक काल के कानूनों का अंत हो जाएगा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ब्रिटिश काल के क्रमश: भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। नए कानूनों से आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी जिसमें जीरो FIR, पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना और SMS के जरिए समन भेजने जैसी सुविधा होगी। साथ ही, सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल होंगे।

उक्त नवीन अपराध अधिनियम 2023 के लागू होने को लेकर पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना कोतवाली में भी पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे की उपस्थित में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त जनजागरण कार्यक्रम सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस कोतवाली प्रांगण मे  संपन्न हुए।  पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा भारत सरकार द्वारा नए कानून में महिला, वृद्ध, बालक को नए ढंग से परिभाषित किया जाकर , इस वर्ग के प्रति अपराध की रोकथाम तथा अपराध होने पर त्वरित न्याय की व्यवस्था की गई है। अब जीरो पर एफआईआर दर्ज तो होगी ही साथ ही E-FIR भी दर्ज कराई जा सकेगी। महिला, वृद्ध व बच्चों से उनकी सुविधा के स्थान पर पूछताछ की व्यवस्था नए कानूनी प्रावधानों में है। देश के बाहर बैठे या देश के भगोड़े अपराधियों के विरुद्ध उनकी अनुपस्थिति में मामले का विचारण होकर दण्ड सुनाया जा सकेगा। जिससे ऐसे उद्घोषित अपराधियों को दोषसिद्ध किया जाकर उनका विदेश से प्रर्त्यपण आसान होगा । श्री शुक्ल द्बारा  आमजनों को विस्तारपूर्वक नए कानून के बारे में बताया । यह भी बताया कि नवीन कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर जनजागरूकता हेतु नये कानून से संबंधित फ्लेक्स व पोस्टर भी लगाये गये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। उक्त जनजागरण कार्यक्रम सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस कोतवाली प्रांगण मे  संपन्न हुए। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिवक्ता, शिक्षक, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्राम संरपच, ग्राम सचिवों एवं तड़वियों, कोटवार को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश चौहान ने किया व आभार थाना प्रभारी आर.सी .भास्करे ने किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ37 mins ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ2 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ2 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ2 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ3 hours ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!