Connect with us

झाबुआ

जैन सोशल ग्रुप आईकान का शपथ विधि समारोह संपन्न

Published

on

झाबुआ — जैन सोशल ग्रुप आईकॉन का आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग पश्चात, शपथ विधि समारोह का आयोजन मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया । जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर नीरज गादिया व सचिव पद पर संचित बाबेल मनोनीत हुए ।

जैन सोशल ग्रुप आईकॉन के लॉन्चिंग कार्यक्रम व शपथ विधि समारोह का आयोजन 29 जून शनिवार शाम 7:00 बजे स्थानीय अंबा पैलेस पर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सपन नाहटा (जेएसजीआईएफ), निलेश बैद (आगामी अध्यक्ष इंदौर रीजन) , साधना भंडारी (पूर्व अध्यक्ष इंदौर रीजन), जय भंडारी (वाइस चेयरमैन इंदौर रीजन) योगेश अजमेरा( वाइस  चेयरमैन इंदौर रीजन)के अलावा आमंत्रित अतिथि मनोहर भंडारी (अध्यक्ष मूर्ति पूजक संघ, प्रदीप रूनवाल (अध्यक्ष स्थानक संघ), मितेश गादीया (अध्यक्ष तेरापंथ सभा ), मनोज बबल (जोन कोऑर्डिनेटर इंदौर रीजन) ,संजय गांधी (कोऑर्डिनेटर जैन सोशल ग्रुप ) उपस्थित थे । सभी अतिथियों का स्वागत ढोल धमाकों के साथ-साथ बैच लगाकर व दुपट्टा पहनाकर किया गया । सर्वप्रथम परी गादीया ने नवकार मंत्र के उच्चारण व गायन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कुमारी कनिष्का जैन ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी । तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने जैन सोश्यल ग्रुप आईकॉन झाबुआ के नाम अंकित गुब्बारे उड़ाकर, ग्रुप को विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया । मुख्य अतिथि सपन नाहटा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा जेएसजी आईकॉन जेएसजीआईएफ का अभिन्न अंग बन चुका है । तथा ग्रुप को 447 नंबर आबंटित किया जा चुका है । अब आईकॉन अपने कार्यों से भविष्य में नए आयाम स्थापित करेगा । मुख्य अतिथि साधना भंडारी, जय भंडारी, योगेश अजमेरा, दर्शन मेहता ने भी आईकान ग्रुप मेंबर्स को संपूर्ण सहयोग देने की बात कही । वही जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष अमिष डोषी ने ऑस्ट्रेलिया से अपना वीडियो संदेश भेजकर नवीन ग्रुप सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की । तत्पश्चात निलेश बैद द्वारा आईकॉन के नवीन अध्यक्ष (2024-25) नीरज गादीया व सचिव संचित बाबेल के साथ-साथ सभी पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । अतिथियों ने अध्यक्ष और सचिव को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया । नवीन अध्यक्ष ने आईकॉन को एक प्रीमियम ग्रुप बनाने हेतु ग्रुप के उद्देश्यों को सभी के समक्ष रखा । अंकित सिसोदिया ( स्टैंड अप कॉमेडियन )ग्रीनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ने अपनी विभिन्न कला से सभी को आकर्षित किया । वही कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप मेन के अध्यक्ष पंकज मोगरा का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन आईकॉन सदस्य श्रीमती निधि रूनवाल व खुशबू रुनवाल ने किया व आभार संचित बाबेल ने माना ।

अंत मे सचिव संचित बाबेल ने विशेष तौर पर समारोह के सितारों को दिया आभार :- दिनेश रुनवाल , अंकित रुनवाल , गोरव जैन , अंकुर भंडारी , नितेश कोठारी, प्रयास बाबेल ,पराग रुनवाल , आशीष रेखा श्रीमाल , अविका मुथा , आदि सभी को खूब खूब धन्यवाद प्रेषित कर सभी पधारे अतिथियो व सदस्यो का भी आभार व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!