Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा ‘‘टमाटर मूल्य संवर्धन‘‘ हेतु बैठक ली गई

Published

on





           झाबुआ 04 जुलाई, 2024। उद्यानिकी विभाग द्वारा कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में 03 जुलाई 2024 को ‘‘टमाटर मूल्य संवर्धन ‘‘ हेतु कृषि संबंधित जिला अधिकारियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उद्यानिकी विभाग के विकास खण्ड प्रभारियों, श्री अक्षय जैन वाईस प्रेसिंडेन्ट श्रीपदम ग्लोबल बिजनेस सर्विस प्राईवेट लिमिटेड, किसान उत्पादक संघ, एन.जी.ओ., व्यापरियों एवं जिले के टमाटर उत्पादक उन्नत कृषकों के साथ कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में फुड प्रोसेसिंग से जुडे उद्यमी भी शामिल हुए।
            बैठक में नीरज सॉवलिया सहायक संचालक उद्यान द्वारा बताया की जिले में टमाटर का क्षेत्रफल व उत्पादन को देखते हुए टमाटर के मुल्य संवर्धन की आवश्यकता है इसी उदेश्य को लेकर उक्त बैठक का आयोजन किया गया।
             बैठक मे कलेक्टर द्वारा बताया गया कि झाबुआ जिलें में टमाटर का एक कलस्टर तैयार कर एक हब का निर्माण किया जाए, जिसमें टमाटर से संबंधित सभी उत्पाद जैसे टमाटर सॉस, टमाटर केचअप, टमाटर प्युरी, टमाटर पावडर आदि का उप्तादन किया जाए और उनके विक्रय हेतु विभिन्न कम्पनीयो से जोडा जाए। इस हेतु श्री कृष्णा पार्टनरशिप मैनेजर रहेजा सोलर फुड प्रोसेसिंग इन्दौर द्वारा टमाटर को काटकर व सुखाकर तैयार कि गई टमाटर चिप्स खरीदने एक एम.ओ.यु. साईन कर क्रय करने का आश्वासन दिया गया वहीं श्री भरत भुषण रिप्रजेंटिंग प्राईमों एग्रो न्युयार्क द्वारा सन ड्राय टमाटर को खरीदने का आमंत्रण दिया गया। श्री मनोज शर्मा सी.ई.ओ. अवन्ति मेगा फुड पार्क देवास द्वारा बताया गया कि उनके यहॉ मध्यप्रदेश का एकमात्र गामा रेडियेशन सेन्टर है जिससे टमाटर उत्पाद को उपचारित कर उनकी शेल्फ लाईफ बढाई जा सकती है। भोपाल से उद्यान विभाग के मार्केटिंग एक्सपर्ट श्री क्षितीज महेन्द्र द्वारा बताया गया कि भोपाल में सितम्बर माह में एक सेमिनार आयोजित होने जा रहा है, जिसमें समस्त नए उद्यमी व एफ.पी.ओ. के सदस्य को उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया।
             कलेक्टर द्वारा उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया की उक्त बैठक औपचारिकता मात्र न होकर धरातल पर भी दिखना चाहिए इस हेतु प्रत्येक सोमवार को टी.एल. में कलेक्टर द्वारा इसकी समीक्षा की जावेगी। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रर्दषन श्री नीरज सॉवलिया सहायक संचालक उद्यान द्वारा किया गया।
             उक्त बैठक में ऑन लाईन वी. सी. के माध्यम से श्री भरत भुषण रिप्रजेंटिंग प्राईमों एग्रो न्युयार्क, श्री कृष्णा पार्टनरशिप मैनेजर रहेजा सोलर फुड प्रोसेसिंग इन्दौर, श्री आदित्य बोहरा नीरज अचार रतलाम, श्री मनोज शर्मा सी.ई.ओ. अवन्ति मेगा फुड पार्क देवास भी शामिल हुए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ27 mins ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ2 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ2 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ2 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ2 hours ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!