Connect with us

RATLAM

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान कल्याण योजना की किस्त का अंतरण किसानों के खातों में किया रतलाम जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के साथ लाडली बहनें, उज्जवला तथा सामाजिक सुरक्षा हितग्राही भी लाभान्वित*****हब अन्तर्गत् तृतीय सप्ताह ’भारतीय न्याय संहिता’ पर आयोजन सम्पन्न साथ ही बालक, बालिका और माता-पिता के बीच संवाद पर दिया जोर

Published

on

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान कल्याण योजना की किस्त का अंतरण किसानों के खातों में किया

रतलाम जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के साथ लाडली बहनेंउज्जवला तथा सामाजिक सुरक्षा हितग्राही भी लाभान्वित

रतलाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त का अंतरण किया। इस अवसर पर रतलाम जिले के 1 लाख 74 हजार 711 किसान लाभान्वित हुए इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि भी बहनों के बैंक खातों में अंतरित की गई।

रतलाम जिले की 2 लाख 54 हजार 617 बहनों के बैंक खातों में 30 करोड़ 39 लाख 82 हजार रुपए अंतरित किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिल्ो की 45 हजार 266 महिलाओं के बैंक खातों में 77 लाख 84 हजार अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत 1 लाख 7 हजार पेंशनर हितग्राहियों के खातों में 6 करोड़ 37 लाख से अधिक राशि मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

 रतलाम मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेश बाथमजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हाउपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्माउपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान तथा हितग्राही आदि उपस्थित रहे। रतलाम जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम वेबकास्ट लिंक के माध्यम से देखा सुना गया।

हब अन्तर्गत् तृतीय सप्ताह भारतीय न्याय संहिता’ पर आयोजन सम्पन्न

साथ ही बालकबालिका और माता-पिता के बीच संवाद पर दिया जोर

रतलाम। जिला रतलाम अन्तर्गत् भारत शासन के दिशा निर्देश अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन और नोडल अधिकारी सहायक संचालक अंकिता पण्ड्या के नेतृत्व में महिला बाल विकास के अमले और वनस्टॉप सेण्टर रतलाम और जावरा द्वारा 01 जुलाई से 05 जुलाई तक हब अन्तर्गत् तृतीय सप्ताह की थीम भारतीय न्याय संहिता’ पर शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाममहिला आईटीआई रतलामशा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमाविशा. नवीन कन्या उमाविकन्या शाला सैलानाबरखेड़ाकला थाना आलोटसरस्वती विद्या मंदिर उमावि जावराशा. कन्या स्कूल बाजनाविभिन्न ऑंगनवाड़ी केन्द्रों पर समझाईश दी गई। महिलाओं और बालिकाओं द्वारा पूर्ण उत्साह और जिज्ञासा के साथ भारतीय न्याय संहिता’ के बारे में समझा गया। 03 नये कानून के बारे में समझाया गया।

महिला आईटीआई रतलाम की हिन्दी स्टेनोग्राफी ट्रेड की पूर्व में छात्रा रही महिला बाल विकास की लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत से रूबरू होने में बालिकाओं का आत्मनिर्भर होने का मनोबल बढ़ा। श्रीमती यशोदा द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर होने का संदेश दियासाथ ही अपने माता-पिता से अपने मन की सभी बातें सांझा करने की सलाह दी। साथ ही महिला आईटीआई के प्राचार्य श्री ए.के. श्रीवास्तव के चरण स्पर्श कर शिक्षक सम्मान की पहल की एवं बालक बालिकाओं से शिक्षक सम्मान और अपनी समस्याओं को शिक्षकों से सांझा करने हेतु अपना उद्बोधन दिया। जब बालिका ने अपनी ही आईटीआई की बालिका यशोदा को उद्बोधन देते हुए देखा तो बालिकाएं भाव विभोर हो गई और आत्मनिर्भर होने हेतु दृढ-संकल्पित हुई।

आयोजन में मुख्य रूप से वनस्टॉप सेण्टर रतलाम की कुमारी मायाकल्पना योगीरूपा देवड़ानीता परिहारवनस्टॉप सेण्टर जावरा से कुमारी अनिता वाडेलकुमारी मोनिका कश्यपमहिला बाल विकास के पर्यवेक्षकोंकन्या महाविद्यालय और शा. स्कूलों के प्राचार्यों  का सराहनीय योगदान रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ9 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर11 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर11 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ14 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर19 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!