Connect with us

झाबुआ

रोटरी क्लब न्यू पेटलावद का शपथ विधि समारोह संपन्न

Published

on

पेटलावद (वत्सल आचार्य मनोज अरोड़ा की रिपोर्ट) रोटरी क्लब पेटलावद न्यू के नए सत्र 2024-25 का शपथ विधि समारोह में नगर के निजी होटल पर संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अनीश मलिक, पेटलावद एसडीएम श्री अनिल राठौर, नगर परिषद सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी, शपथ अधिकारी श्री संजीव गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर श्री कार्तिक नीमा, मंडल 3040 के रीजन चेयर उदय वेदांती, रोटरी के राहत कैंप के अध्यक्ष उमंग सक्सेना पूर्व असिस्टेंट गवर्नर श्री बारिया उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ करने की घोषणा रो. संजय बरबेटा ने की, चतुरवीद मंत्र का वाचन रोटेरियन कीर्तिश चाणोदिया ने किया, स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष रोहित कटकानी ने दिया असिस्टेंट गवर्नर कार्तिक नीमा का परिचय रोटेरियन रवि मेहता ने दिया सत्र 2023 -24 की रिपोर्ट का वाचन पूर्व सचिव अल्पित गांधी ने कियानए अध्यक्ष सचिव व नई कार्यकारिणी को दिलवाई शपथशपथ अधिकारी श्री संजीव गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय मेहता व सचिव अरुण मेहता के साथ नई कार्यकारिणी को शपथ दिलवाईकार्यक्रम को अतिथियों ने क्या संबोधितकार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मलिक ने कहा कि रोटरी एक समाज सेवा का माध्यम है जिसे दिल से किया जाता है हम अपना हर कार्य दिल से करते हैं इस तरह से समाज सेवा का कार्य भी दिल से करना चाहिए एसडीएम श्री राठौर ने रोटरी क्लब न्यू पेटलावद की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी इस क्षेत्र में अच्छे प्रकल्प चला रहा है और मैं आश्वासन देता हूं कि हर समय में उन्हें समाज सेवा के कार्यों के लिए सहयोग करता रहूंगा सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी ने रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब दोनों की सराहाना करते हुए कहा कि मैं समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहूंगी असिस्टेंट गवर्नर श्री कार्तिक नेमा ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अनीश मलिक का जीवन परिचय बताते हुए उद्बोधन दिया श्री उमंग सक्सेना ने भी उद्बोधन देते हुए कहा कि सन 2017 में संस्थापक अध्यक्ष राहुल मुथा के प्रयास से इस क्लब को प्रारंभ किया गया वह आज अपनी मजबूती से समाज सेवा में कार्य कर रहा है शपथ अधिकारी श्री संजीव गुप्ता ने भी अपने उद्बोधन से रोटरी सदस्यों को प्रोत्साहित कियारीजन चेयर श्री उदय वेदांती जी ने भी नई कार्यकारिणी और अध्यक्ष सचिव को शुभकामनाएं दीअतिथियों का स्वागत व सम्मानसभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान रोटेरियन अनूप मेहता, निलेश मेहता, ओम सोनी, आभास सोलंकी, राहुल मंडलोई, राजेश पाटीदार, वीरेंद्र चौहान, इनर व्हील क्लब अध्यक्ष मनीषा मेहता, सचिव प्रीति पटवा व सभी सदस्यों द्वारा किया गयाएसडीएम श्री राठौर को रोटरी की विशेष सदस्यता दी गईनए रोटरी सदस्य के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री मलिक ने एसडीएमसी अनिल राठौड़ को विशेष सदस्य के रूप में पिन लगाकर रोटरी में स्वागत किया साथ ही पेटलावद के युवा नयन पारस भंडारी का रोटरी पिन लगाकर रोटरी टीम में स्वागत कियादोनों लायंस क्लब के प्रतिनिधि थे उपस्थितकार्यक्रम में विशेष रूप से रोटरी क्लब का उत्साह बढ़ाने के लिए पेटलावद क्षेत्र में सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्ध लायंस क्लब मेन व लायंस क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थेसमाजसेवी का किया सम्माननगर के सिविल अस्पताल में पानी की प्याऊ की स्थापना रोटरी क्लब के द्वारा की गई थी जिसके लिए वाटर कूलर मशीन पेटलावद के समाज सेवी दीपेश मोन्नत ने अपनी पत्नी की स्मृति में प्रदान की थी गवर्नर श्री अनीस मलिक के द्वारा दीपेश मोन्नत का सम्मान किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी व मोहन पडियार मोहन नगर के गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष व असिस्टेंट गवर्नर राहुल मुथा व आभार सचिव अरुण मेहता ने माना।

रोटरी क्लब न्यू पेटलावद को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी
सत्र 2023-24 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती रितु ग्रोवर के द्वारा रोटरी क्लब न्यू पेटलावद को दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेंटटर मशीन की सौगात भी दी जिन् का क्लब ने आभार व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 mins ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ2 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ2 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ2 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ2 hours ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!