Connect with us

Ranapur

तडवी फलिया राणापुर हुई में डकैती के दौ फरार आरोपियो को राणापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on



घटना दिनांक 20.06.2024 की रात्री करीबन 03.00 बजे फरियादी नानकिया पिता पारु बबेरिया उम्र 35 साल निवासी तड़वी फलिया राणापुर के घर के बाहर 5-6 बदमाश फरियादी के घर की खिडकी व दरवाजा तोडकर अंदर धुसने की कोशिश कर रहे थे जिनके हाथो मे बंदुक लाठी राड जेसे हथियार थे, आवाज सुनकर फरियादी  चिल्लाया कोन हो तो फरियादी के उपर तीन फायर किये जवाब मे फरियादी के द्वारा बदमाशो पर आपनी लायसेन्सी बदुक से फायर किया फरियादी के चिल्लाने पर फलिये  के लोग व पुलिस गश्ती दल आ गया सब ने मिलकर बाहर देखा तो एक व्यक्ति करिबन 30-35 साल का मरा पडा था फरियादी की सुचना रिपोर्ट पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 472/2024 धारा 395,397 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
                      प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा घटना स्थल तडवी फलिया राणापुर पहुच कर बारिकी से निरीक्षण किया एवं आरोपीयो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी को अलग अलग पुलिस टीम बना कर आरोपीयो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसमें पुर्व में दो आरोपीयो को हिरासत में लेकर जेल दाखिल किया गया । आज दिनांक 11.07.2024 को मुखबीर की सुचना पर दो आरोपी 1. जीतमल पिता नंदीश डावर उम्र 29 साल निवासी निवासी भुरछैवडी थाना बोरी जिला अलीराजपुर का एवं 01 बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया, उक्त आरोपीयो पर 2000- 2000 रुपये की ईनामी घोषणा की गई थी, आरोपियो द्वारा राणापुर कस्बे में पत्थरबाजी एवं चौरी की वारदात की गई थी आरोपीयो को बापर्दा माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया।
आरोपियो के नामः- 1. जीतमल पिता नंदीश डावर उम्र 29 साल निवासी निवासी भुरछैवडी थाना बोरी जिला अलीराजपुर 2. बाल अपचारी 
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उनि नीलिमा शर्मा, सउनि हिमांशु चौहान , सउनि कमलेश हाडा , आरक्षक 658 सुरेश , आरक्षक 550 मालसिहं , आरक्षक 421 गरासिहं, आरक्षक 471 राजेन्द्र एवं आरक्षक 169 मलखानसिहं का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

झाबुआ3 hours ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ5 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ5 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ5 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!