केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इंदौर के पितरेश्वर हनुमान मंदिर में किया दर्शन-पूजन
पितृ-पर्वत पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत पौध-रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रतलाम 14 जुलाई 2024/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रारंभ किये गये “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के पितरेश्वर हनुमान धाम में पौध-रोपण किया। इसके पहले उन्होंने हनुमान धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं उत्तरप्रदेश के विधान परिषद सदस्य डॉ. महेन्द्र सिंह ने भी पौध-रोपण किया।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती कुसुमबेन शाह की स्मृति में पीपल का पेड़ लगाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती लीला पूनमचंद यादव की स्मृति में एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती अयोध्यादेवी विजयवर्गीय की स्मृति में बरगद का पौधा लगाया। पौध-रोपण के साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिये एवं अपनी धरती माता को हरा-भरा रखने के लिये एक पेड़ अवश्य लगायें और इनकी रक्षा का संकल्प भी लें।
इस अवसर पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, स्थानीय सांसद श्री शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य श्रीमती कविता पाटीदार, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, आईजी श्री अनुराग, पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री आशीष सिंह उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री मंडलोई द्वारा 75 वाहन राजसात
500 गोवंश भी राजसात
रतलाम 14 जुलाई 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अपर कलेक्टर श्री आर.एस मंडलोई द्वारा मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम अंतर्गत रतलाम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध किए गए 65 अपराधिक प्रकरण में त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की गई है।
उक्त प्रकरणों में अपर कलेक्टर श्री मंडलोई द्वारा जप्त शुदा 75 वाहनों को राजसात किया गया है तथा 500 गोवंश को भी राजसात किया गया है। जप्त वाहनों तथा गोवंश का अनुमानित मूल्य 7 करोड रुपए है।
जिले के पुलिस थाना क्षेत्र माणकचौक, औद्योगिक क्षेत्र, थाना जावरा शहर, औद्योगिक क्षेत्र जावरा , रिंगनोद, बड़ावदा, आलोट, ताल, बरखेड़ा कला, सैलाना, रावटी, नामली, बिलपांक में मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत अपराधों में राजसात की कार्रवाई की गई है।
विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
रतलाम 14 जुलाई 2024/ “विश्व युवा कौशल दिवस 2024“ के अवसर पर आईटीआई रतलाम में 15 जुलाई को वृक्षारोपण, कौशल प्रतियोगिता, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किए गए जॉब की प्रदर्शनी, पुरुस्कार वितरण, जनप्रतिनिधियों, अतिथियों, अभिभावकों का भ्रमण, प्रचार-प्रसार वाहन का शुभारंभ आदि गतिविधियां विधायक रतलाम (ग्रामीण) श्री मथुरालाल डामर एवं श्रीमती मनीषा शर्मा अध्यक्ष नगर निगम के आथित्य में आयोजित की जावेंगी।