Connect with us

झाबुआ

जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में अंतर विभागीय  बैठक आयोजित की गई

Published

on

 

जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में अंतर विभागीय  बैठक आयोजित की गई

 रतलाम 22 जुलाई 2024/ जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त के संदर्भ में  अंतर विभागीय समन्वय बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई बताया गया कि इस वर्ष परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत की नई पहचान परिवार नियोजन हर दंपति की शाननारा निर्धारित किया गया है कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने निर्देश दिए कि सभी लक्ष्य दंपतियों को उनकी इच्छा के अनुसार परिवार कल्याण के साधन प्रदान किए जाए। परिवार कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अस्थाई साधनों के रूप में माला एननिरोध ,छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलीतीन माह में लगने वाला अंतरा इंजेक्शनआईयूसीडीपिपी आई यू सभी स्वास्थ्य केंद्रो पर निशुल्क उपलब्ध है इसी प्रकार स्थाई साधन के रूप में प्रसव पश्चात नसबंदीमहिला नसबंदीपुरुष नसबंदी की सेवाएं प्रदान की जा रही है।

पुरुष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को 3000 रुपए तथा प्रेरक को 400 रुपए रुपए दिए जाते हैं। प्रस्ताव पश्चात नसबंदी करने वाली हितग्राही महिला को 3000रुपए रुपए तथा प्रेरक को 400रुपए रुपए दिए जाते हैं। सामान्य महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही को 2000 रुपए तथा प्रेरक को 300 रुपए की राशि प्रदान की जाती है प्रेरक के रूप में कोई भी व्यक्ति हो सकता है। अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर 100 रुपए की राशि हितग्राही महिला को तथा 100 रुपए की राशि प्रेरक को प्रदान की जाती है इसी प्रकार पीपी आईयूसीडी लगवाने वाली महिला को 300 रुपए तथा प्रेरक को 150 रुपए की राशि प्रदान की जाती हैं।

कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि पुरुष नसबंदी के मामले में प्रेरक की राशि 1000 रुपए करने के लिए प्रस्ताव राज्य कार्यालय को प्रेषित करें ताकि ज्यादा संख्या में पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

बैठक में उपस्थित पी एस आई इंडिया की सिटी मैनेजर सूची भारती रावत ने सभी विभाग प्रमुखों से परिवार कल्याण के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही बताया गया कि कन्या का विवाह 19 वर्ष की आयु मेंपहला बच्चा शादी के साल बाददूसरा बच्चा पहले बच्चे के साल बाद और उसके बाद स्थाई साधन के रूप में नसबंदी अपनाना चाहिए। परिवार नियोजन के अनेक उपायों में से कोई भी एक उपाय अपनाया जा सकता है।

बैठक में निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्टमहिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हाजिला योजना अधिकारी श्री बीके पाटीदारसिविल सर्जन डॉ एम एस सागरपीओ डूडा श्री अरुण पाठकशिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मासहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंहउपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्माडीपीएम डॉ अजहर अलीउपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहानएपीएम श्रीमती हीना मकरानीजन अभियान परिषद जिला श्री रत्नेश विजयवर्गीयस्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसियाबीएमओ डॉ हिमांशु रावडॉ एस एल खराड़ीडॉक्टर पीसी कोलीडॉ संध्या बेलसरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

झाबुआ2 hours ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ4 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ4 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ4 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!