Connect with us

झाबुआ

आओ पता लगाए:- वन विभाग द्वारा मेघनगर में किस घुमटी वाले के लिए नियम कायदों को ताक में रखकर जमीन दी गई है

Published

on


झाबुआ – वन परिक्षेत्राधिकारी वन मंडल झाबुआ अंतर्गत मेघनगर सब रेंज में , पुलिस कोतवाली के समीप व उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने की ओर वन विभाग द्वारा वन भूमि पर किसी घुमटी लगाने वाले को जमीन देने के लिए सारे नियम कायदों को ताक में रखते हुए , विभाग द्वारा लगाए गए तार फेंसिंग को हटाकर , सीमेंट पोल को हटाया गया । उसके बाद  घूमटी वाले को घूमटी लगाने के लिए जमीन दी गई तथा किसी भी तरह की कोई आपत्ति ना आए, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस सब रेंज के कर्मचारियों द्वारा तार फेंसिंग को लाइन से हटाकर घुमटी के पीछे की ओर तार फेंसिंग की गई । जिससे इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि यह जमीन वन विभाग की है तथा घुमटी वाले को अतिक्रमण के लिए विशेष तौर से जमीन देने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई है । जानकारों का कहना है कि घुमटी के पहले तार फेंसिंग की गई और घूमटी लगाने के बाद, उस तार फेंसिंग को पीछे की ओर किया गया तथा घूमटी वाले के लिए जगह उपलब्ध कराई गई। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर क्यों वन विभाग घुमटी वाले पर पूर्ण रूप से मेहरबान है और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की अनुमति दे रहे हैं । लोगों में यह जन चर्चा का विषय है कि इस तरह शासकीय भूमि को विशेष तौर पर उपलब्ध कराना कहीं ना कहीं आर्थिक लाभ की ओर इशारा कर रहा है कहीं इस तरह घूमटी वाले को जमीन उपलब्ध करा कर आर्थिक लाभ तो नहीं लिया गया ।  आखिर किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस तरह की घुमटी को लगाया गया है । आखिर कौन है वह घुमटी वाला , जिसके लिए वन विभाग पूर्ण रूप से मेहरबान है और शासकीय भूमि पर कब्जे की अनुमति दे रहा है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!