Connect with us

झाबुआ

“कुपोषण मुक्त झाबुआ” अभियान की कार्ययोजना बनाये – कलेक्टर नेहा मीना

Published

on



जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन


        झाबुआ 07 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी। 
         उक्त बैठक में कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के प्रसवपूर्व देखबाल (Antenatal care) से सम्बन्धी प्रगति की समीक्षा की जिसमें गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, पहले, दूसरे एवं तीसरे ट्राइमेस्टर के तहत उपलब्ध की गयी सुविधाओं के सम्बन्ध में सेक्टरवार समीक्षा कर ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर से निम्न प्रदर्शन करने वाले एसएचसी (SHC) मे स्वयं निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ गंभीर तीव्र कुपोषित (SAM) और मध्यम तीव्र कुपोषित (MAM) बच्चों के फॉलोअप के लिए किए गए प्रयासों को सुदृढ़ किये जाने एवं अगली बैठक में “कुपोषण मुक्त झाबुआ” अभियान की कार्ययोजना बनाये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राधुसिंह बघेल को निर्देशित किया।
            कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के बीच आपसी समन्वय को बढ़ा कर संयुक्त रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया, साथ ही विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह दोनो विभागों की समन्वय बैठक आयोजित किए जाने हेतु कहा। कलेक्टर द्वारा टीकाक‌वरण की वर्तमान स्थिति जानकर कार्य में तेजी लाये जाने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ से सम्बन्धी कार्यों में सीडीपीओ को समस्त लंबित कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
            इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. मृणाल महादिक, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राधुसिंह बघेल एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!