Connect with us

झाबुआ

झाबुआ जिला साम्प्रदायिक सौहार्द का पर्याय – जिला एसपी

Published

on

जिला पुलिस अधीक्षक की थांदला के  पत्रकारों से चर्चा

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)। झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने थांदला सहित ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के साथ स्थानीय थांदला के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र स्वयं भू माता मंदिर, देवीगढ़ में भुट्टे पर चर्चा करते हुए पुलिस व पत्रकारों के बीच दोस्ताना व्यवहार किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने थांदला के पत्रकारों संग भुट्टे व भुट्टे से बने भजिये का आनंद लेते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंनें अपने व्यक्तिगत जीवन में परिवार को समय दिए जाने के सवाल पर कहा कि हर पुलिस के परिवार खासकर पत्नियों का समर्पण बहुत ज्यादा होता है उनके कारण ही दिन-रात सुबह-शाम पुलिस अपना कर्तव्य निभा पाते है। उन्होंनें कहा कि कोई नेता हो या पत्रकार उसके लिए भी वही स्थिति होती है जो एक पुलिस के परिवार के साथ बनती है बस अंतर इतना है कि पुलिस को उसमें ब्रेक नही मिलता। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहाँ खेल के असीमित अवसर है खासकर तीरंदाजी में यहाँ की प्रतिभा देश के लिए खेल सकती है वही उन्होंनें योग्य प्रतिभागियों को अनुकूल एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजे जाने की सलाह भी दी। शुक्ल ने कहा कि झाबुआ जिला शांत जिला है यहाँ पर साम्प्रदायिक वातावरण बहुत अच्छा है सभी हिलमिल कर रहते है इसलिए यहाँ कभी दंगें भी नही होते। उन्होंनें कहा यदि यहाँ का आदिवासी समाज कुछ बुराइयों को छोड़ दे तो निश्चित उनके विकास का ग्राफ तेजी से बढ़ जाएगा। जिला कप्तान ने कहा कि दो पक्षों के बीच आपसी समझाइश से विवाद का निपटारा याने समझौता (भीड़-भांजगड) तो कोर्ट व पुलिस भी करवाती है लेकिन जब उसमें पैसा आ जाता है तो वह बुराई बन जाता है यही पतन का कारण भी होता है। इसलिए यहाँ के नेताओं, पत्रकारों व समाजसेवी संगठनों को आदिवासी कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्हें जागरूक करना चाहिए इसमें जहाँ भी पुलिस की आवश्यकता होगी वह साथ रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी पत्रकारों से उनका परिचय प्राप्त कर उन्हें विभागीय सहयोग देने की बात कही। पुलिस एवं पत्रकार बंधुओ के बीच सौजन्य भेंट कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक गिरिश कुमार जेजुरकर, थांदला एसडीओपी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय सहित स्थानीय स्टॉफ मौजूद था।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!