Connect with us

झाबुआ

कल्याणपुरा में ज्वैलर्स की दुकान पर हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा

Published

on

झाबुआ – 14 अगस्त की शाम 07:00 बजे फरियादी भारत राठौर अपनी ज्वैलर्स (जे.बी.आर) की दुकान को बन्द कर अपने घर चला गया। रात में गश्त के दौरान पुलिस टीम को फरियादी भारत राठौर की ज्वैलर्स की दुकान का ताला टुटा हुआ दिखा। जिस पर फरियादी भारत राठौर को तत्काल सूचना देकर बुलाया। दुकान का ताला टुटा हुआ था व अंदर जाकर देखा तो पुरी दुकान अस्त-व्यस्त थी। काउण्टर पर डिब्बे बिखरे हुये पड़े थे। अज्ञात बदमाशो द्वारा दुकान में रखे सोना-चांदी की रकम व जैवरात व नगदी 1,28,000/-रू. कुल मश्रुका किमती 4,78,000/-रू. का चुराकर ले गये। जिस पर थाना कल्याणपुरा में नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कल्याणपुरा में ज्वैलर्स की दुकान में हुई उक्त नकबजनी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षकपद्मविलोचन शुक्ल व अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पुलिस टीमों का गठन किया जाकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा ज्वैलर्स की दुकान, कल्याणपुरा कस्बे, भगोर, झाबुआ, पिटोल, राजगढ़, कतवारा, लिमड़ी में जाकर सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये। साथ ही अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगाया गया। प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की पहचान हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो चांदी के आभूषण कुल किमती 3,44,000/- रू, 30,000/- की नगदी व दो मोटर सायकल जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1. सूनील पिता पार सिंह मावी उम्र 20 वर्ष, निवासी छोटी फुट तलाब, बोरी अलीराजपुर।
2. विजेन्द्र पिता नजरू मावी उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम अगेरा राणापुर
3. मोहन पिता धन्ना वाखला उम्र 30 वर्ष निवासी सील खोदरी, पारा।

फरार आरोपियों के नाम :-
1. कैलाश पिता पारिया भूरिया , निवासी बड़ी फुट तलाब अलीराजपुर
2. कमलेश पिता दल सिह अमलियार, निवासी बड़ी फुट तलाब अलीराजपुर

जप्त सामग्री :- 01. 4 किलो चांदी के आभूषण कुल किमती 3,44,000/- रू जप्त
02. नगदी 30,000/-रू.
03. घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल किमती 1,20,000 रू.
04. घटना में प्रयुक्त औजार
कुल जप्त मश्रुका 4,94,000/-रू.

सरहानीय कार्यः- थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिंह भूरिया, उनि अशोक बघेल, उनि खेमसिंह चौहान, सउनि जितेन्द्र सांकला, सउनि प्रेमचन्द्र, आर. चन्द्रभान, प्रआर. बसुभूरिया, आर. 30 गमतु, 100 मुकेश, आर. रतन, आर. 98 मंगलेश, आर. मनोहर, , प्रआर. 93 रेवसिंह, प्रआर 138 नरवेसिंह, आर. 147 रविन्द्र, आर. 427 राजेन्द्र, आर. 336 राहुल , 462 भुरसिंह, 362 सुनिल, एवं आर. महेश प्रजापति, आर. संदीप बघेल, राकेश, सुरेश, प्रमोद का योगदान रहा।
—00—

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट17 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ18 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ20 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!