Connect with us

RATLAM

कभी पानी को लेकर परेशान रहने वाले जांबू खादन के ग्रामीणों को अब घर पर ही मिल रहा है नल से जल

Published

on





रतलाम 23 अगस्त 2024/रतलाम जिले के आदिवासी बाहुल्य बाजना विकासखंड के जाम्बूखादन के ग्रामीण पानी को लेकर बहुत परेशान रहते थे, महिलाएं दूर-दूर जाकर पानी लाती थी। इन महिलाओं की विकट समस्या को शासन के जल जीवन मिशन ने हल कर दिया है। अब उनके घर में ही नल से जल मिल रहा है। गांव की शांताबाई डामर का कहना है कि दूर से पानी लाते थे, सर पर रख कर लाते थे। दिन भर सर दर्द होता रहता था चक्कर आते थे, अन्य शारीरिक तकलीफ भी होती थी लेकिन धन्यवाद जल जीवन मिशन को, अब हमारी परेशानी दूर हो गई है।

जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व 43 लाख रूपए लागत की नल जल योजना का क्रियान्वयन जाम्बुखादन में किया गया है। योजना में 40 हजार लीटर का संपवेल बनाया गया हैं पूरे ग्राम में कई किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई है। स्टैंड पोस्ट बनाकर शत प्रतिशत घरों को एवं स्कूल आंगनबाड़ी को नल कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा गया है। गांव के 200 से अधिक घरों मे नल कनेक्शन किये गए है। नल जल योजना से पूर्व पानी लाने के लिए ग्राम वासियों की जिन्दगी में बड़ा संघर्ष था समय व्यर्थ करना पड़ता था। घर से दूर हैंडपंप कुए और नदियों तक से पानी लाना पड़ता था। किंतु जल जीवन मिशन की नलजल योजना ने समस्या को हल कर दिया है। ग्राम की 50 वर्षीय सुगना बाई ने बताया कि हमने कभी सोचा भी नहीं था की हमे कभी अपने घर पर ही नल से जल मिलेगा। हमारे पशु भी अब घर पर ही पानी पी लेते है, उन्हें भी पानी पिलाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है, समय भी बचता है। बचे समय का उपयोग खेती करने में व मजदूरी करने में लगाते हैं, जिससे कमाई भी हो जाती है, जिसे हम बच्चों की पढ़ाई और उनके खाने-पीने पर खर्च करते हैं। इस कारण हमारे गांव एवं परिवार में खुशियों का माहौल हो गया है। पानी को लेकर अब लड़ाई झगड़े भी नहीं होते हैं। नल जल योजना से ग्राम के लोगों की समृद्धि एवं स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है।

पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि योजना को नियमित रूप से चलाने का कार्य ग्राम के नल चालक पूर्ण जवाबदारी के साथ करते हैं। लोग समय पर जलकर की राशि भी जमा करते हैं ताकि योजना सही तरीके से निरंतर चलती रहे। समय समय पर ग्राम में योजना संचालन संधारण हेतु जलकर राशि समय पर जमा करने, जल गुणवत्ता जांचने प्रशिक्षण एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित किए जाते है।

जल जीवन मिशन की नल जल योजना से ग्राम में खुशी का माहौल है ग्रामीण, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को धन्यवाद देते है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने जिले के हितग्राहीयों से की अपील प्रत्येक ग्राम पंचायत में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है , हितग्राहीयों से अनुरोध कृपया अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाए ।

झाबुआ17 hours ago

लोक निर्माण विभाग (भवन) झाबुआ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवेदक ने मुख्यमंत्री को किया शिकायती MAIL

झाबुआ18 hours ago

राजस्व महाअभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक

झाबुआ19 hours ago

प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत “मोटी आई”( बडी माॅ) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

जोबट2 days ago

जोबट – नाकामियाबी के 90 घंटे बीतने के बाद भी.. तुन तुन तूना.. आँख मिचोली का खेल जारी ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!