Connect with us

झाबुआ

थांदला के उपाध्याय् परिवार ने सेवा भारती को मोक्ष निधि प्रदान कर सहयोग किया

Published

on

थांदला  (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट)

जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोंसलिया मेघनगर मे सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प पर कई प्रकार के सेवा कार्य किए जाते है। जिसमें की 50 गायों की  गौशाला, 50 बालको का छात्रवास एवं जनजातीय युवाओ के लिए स्किल डेवलपमेंट के कार्य एवं प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है । इस सब कार्यों को समाज के सहयोग से ही संचालित किया जाता है समय समय पर सज्जन शक्ति अपने अपने मंगल निधि एवम् मोक्ष निधि के रुप में सेवा भारती को सहयोग प्रदान करते है । थांदला सहित आसपास के क्षेत्र मे सेवा भारती द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो से प्रेरित होकर सभी ग्राम नगर वासी यथासंभव मंगल निधि व मोक्ष निधि सहित प्रकल्प पर जा कर भी सहयोग प्रदान कर रहे है। इसी कड़ी में थांदला निवासी श्री आशीष उपाध्याय (गोलू जी) ने अपनी माता श्री स्व. प्रेमलता जी उपाध्याय के स्मृति में २१०० रुपए सेवा भारती को पुनीत कार्यो हेतु प्रदान किये।
सेवा भारती ने इस पुण्य कार्य के लिए आशीष जी  माता श्री के मोक्ष की प्रार्थना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सेवा भारती से शेखर जी आचार्य,चेतन जी आचार्य,सुनील जी पणदा उपस्थित थे उक्त जानकारी सेवा भारती के अध्यक्ष हरिओम जी पाटीदार ने प्रदान की।

हरिओम पाटीदार
अध्यक्ष
सेवा भारती झाबुआ

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!