श्री जैन श्वेतांबर मालवा संघ द्वारा अठाई के तपस्वीयों का किया बहुमान झाबुआ श्री जैन श्वेताबर मूर्ति पूजक श्री संघ के आठ दिवस महापर्व प्रर्युसन की पूर्णाहुति पर श्री संघ एवं बाहर से पधारे हुए सभी तपस्वियों का सामूहिक पालना उत्सव मैं 700 से अधिक तपस्वीयों ने पारनेकर झाबुआ नगर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया,
उक्त जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेताबर मालवा महासंघ के मीडिया प्रभारी रिंकू रनवाल ने बताया कि इस वर्ष झाबुआ मूर्ति पूजा के संघ में परम पूज्य गच्छाधिपति श्रीमद् विजय ज जयानंद सुरिश्वर जी महाराज साहब के शिष्य रत्न परम पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय दिव्यानंद सुरिश्वर जी महाराज साहब का चातुर्मास प्रवतमान है, आपकी पावन निश्रा एवं सानिध्य में आठ दिवसीय महापर्व पर्युसन तप जप एवं धर्म आराधना के साथ संपन्न हुए जिसमे इस वर्ष भारत भर से पधारे 200से अधिक गुरु भक्तों ने 8दिन तक पूर्ण रूप से साधु जीवन का पालन करते हुए चोसठ प्रहरी पोषध व्रत मै रहै जो झाबुआ श्री संघ के इतिहास मै प्रथम बार हुआ 700से अधिक पारने हुए प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संवतसरी महापर्व के पश्चात श्री संघ के सभी तपस्वीयों के सामूहिक पारने का आयोजन श्रीमती वालीबाई समीरमल जी भंडारी की स्मृति में लाभार्थी यशवंत, निखिल शार्दुल जिन्नाश भंडारी परिवार की और से किया गया जिसमे पहली बार 700 से अधिक तपस्वीयों के पारने जिसमे 200से अधिक चोसठ प्रहरी पोषध व्रत धारी तपस्वी शामिल हुये उनका पारणा का कार्यक्रम स आनंद सम्पन्न हुआ, तथा सभी को श्री संघ, चातुर्मास समिति एवं पारने के आयोजक भंडारी परिवार की और से उनका बहुमान करके प्रभावना वितरित की गईं अठाई के तपस्वीयों का किया बहुमान सामूहिक पारने के अवसर पर 25 से अधिक सामूहिक अठाई की तपस्या कर रहे तपस्वीयों का श्री जैन श्वेताबर महासंघ के प्रदेश संयोजक यशवंत भंडारी प्रदेश पदाधिकारी मनोहर मोदी की उपस्थिति मै नगर संयोजक इंद्रसेन जैन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश जी जैन कटारिया,संदीप राज रतन जैन जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल पगरिया राजेंद्र लालन,जिला महामंत्री सुनील संघवी जिला प्रबंधक राजेंद्र आर भंडारी नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र जी जैन शुभम,संजय जगावत,नगर महामंत्री अशोक रुणवाल सह मंत्री विजय रुणवाल का मोतियों की माला पहिनाकर बहुमान किया, आयोजक परिवार की ओर से श्रीमती बिंदु भंडारी,श्वेता भंडारी, हिया भंडारी शार्दुल भंडारी जीनाश भंडारी ने अठाई एवं अठम के तपस्वीयों को पूजा का बेग प्रभावना स्वरूप भेंट किये क्षमा वीरों का आभूषण है संवत्सरी महापर्व के समापन के अवसर पर समूहिक क्षमा याचना करते हुए परम पूज्य आचार्य दिव्यानंद सुरिश्वर जी म सा ने कहा कि क्षमा वीरों का आभूषण है क्षमा करने वाला व्यक्ति का मन सदा सरल एवं निर्मल होता है, और आत्म कल्याण के पथ मै अग्रसर होने के लिए क्षमा का गुण होना सबसे जरूरी है,अतः आज सबको अपने अंतः करण से सभी जीवों से क्षमा याचना करनी चाहिए, श्री संघ के अध्यक्ष मनोहर भंडारी, डॉ प्रदीप संघवी,ने भी अपने विचार व्यक्त किये, संचालन समिति के अध्यक्ष संजय मेहता ने किया आभार निखिल भंडारी ने माना इनका रहा सराहनीय सहयोग पारणा आयोजन मै भारत बाबेल, प्रमोद भंडारी, अभयधारीवाल सुरेश जैन सर,अशोक राठौर,अनिल रुणवाल, डा. प्रदीप ओ एल जैन, वीतराग जैन, महेश कोठारी, प्रियेश कोठारी अर्पित संघवी, कपिल गादिया, देवेंद्र सेठिया, राजेंद्र भंडारी प्रदीप भंडारी, अर्पित, आनंद चौधरी, मुकेश संघवी, जय भंडारी,रितेश कोठारी भल्ला भाई आदि ने सराहनीय योगदान दिया
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।