Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत की अध्‍यक्षता मे एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी खरत  की अध्‍यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला  कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के ऑडिटोरियम हाॅल में किया गया । इस कार्यक्रम में जिले के जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया , सुश्री हजरी अजनार , श्री मांगीलाल चौहान , श्रीमती विनूरा कनेश , प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निधि मिश्रा भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कलेक्‍टर डॉ बेडेकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती खरत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया । अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक जल निगम श्री कुलदीप कलम एवं ईई पीएचई श्री एसआर मेडा ने किया । इस कार्यशाला में जिले के 20 से अधिक विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे , कार्यशाला में प्रबंधक जनसहभागिता श्री राम लखन गुप्ता ने कार्यशाला के उद्देश्य एवं रूपरेखा की जानकारी दी , कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि शासन के हर घर नल एवं हर नल जल उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल जीवन मिशन प्रारंभ किया गया ,  अलीराजपुर में इसके अंतर्गत ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के द्वारा समस्त 539 ग्रामों में नियमित और दीर्घकालीन आधार पर निर्धारित गुणवत्ता वाली पेयजल पूर्ति के लिए 1158 करोड़ की योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिले में नल जल आपूर्ति के लिए ककराना में  नर्मदा एवं हथनी नदी के संगम पर इनटेक वेल का निर्माण इसके साथ ही 8 मास्‍टर बेलिसिंग रिजर्वायर , 1 जल शोधन यंत्र एवं 200 से अधिक टंकियों का निर्माण कार्य संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना से कोई ग्राम कोई फलिया एवं कोई घर वंचित न रहे इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सभाओं के समन्वय से मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश जल निगम को दिए गए  थे। जिसके अनुसार 539 ग्रामों  नल जल आपूर्ति के लिए अधोसंरचना स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत से अधिक कार्य इस 1 हजार करोड़ से अधिक की योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है , कार्यशाला के दौरान महाप्रबंधक श्री कलम ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 539 ग्रामों में से 158 ग्रामों को पीएचई द्वारा स्थापित पाइप लाइन एवं 381 ग्रामों को जल निगम द्वारा स्थापित पाइप लाइन के माध्‍यम से समस्त 1.5 लाख घरों को जलापूर्ति की जाएगी , कार्यशाला के दौरान जन प्रतिनिधि श्री जयपाल खरत ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान जल स्तर कम होने पर जल आपूर्ति में बाधा के विषय मे प्रश्न किया । जिस पर श्री कलम ने बताया कि सरदार सरोवर बांध के न्‍यूनतम जल स्तर से भी गहरा इनटेक वेल पाइप लाइन निर्माण किया गया है। ताकि इस प्रकार की समस्‍या उत्‍पन्‍न न हो । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कहा कि शासन द्वारा कार्य योजना इस प्रकार तय की गई है कि आगामी 30 वर्ष के लिए निर्बाध जल आपूर्ति जिले को मिलती रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
आगर मालवा2 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने खरीदी केन्द्र गणेश वेयर हाउस एवं स्कुल , आंगनवाड़ी का किया ओचक निरीक्षण ।

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत की अध्‍यक्षता मे एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ ।

अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – जनपद अध्यक्ष सुनीता इंदरसिंह चौहान द्वारा कई विकास कार्यों का किया गया भूमि पूजन ।

Ranapur3 hours ago

जुआ खेलते आरोपीयो के विरूद्ध राणापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – जोबट कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार , गुजरात के जामनगर से पुलिस ने हिरासत मे लिया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!