Connect with us

झाबुआ

हरियाली अमावस्या के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में सहायक आयुक्त ,

Published

on


हरियाली अमावस्या के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में सहायक आयुक्त ,जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के श्री प्रशांत आर्य साहब ने सपत्निक सहायक अभियोजन अधिकारी कोर्ट झाबुआ श्रीमती आर्य , प्राचार्य श्री मनोज खाबिया , एच एम श्रीमती किरण श्रीवास्तव ,खेल प्रशिक्षक श्री नरेशराज पुरोहित व स्कूल स्टॉफ ,विद्यार्थियों की उपस्थिति में कोविड 19 कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये सामाजिक दूरी ,मास्क,सेनिटाइजर का उपयोग करते हुये ,पर्यावरण को हराभरा बनाने के उद्देश्य से जामुन,आम,नीम आदि के लगभग 40 पौधे लगाये गये। इस अवसर पर श्री मनोज खाबिया ने बताया कि पर्यावरण को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। कार्यक्रम में श्रीमती आर्य ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही हम वृक्षों को पूजते आ रहे हैं। प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन मे पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को समृद्ध करना चाहिए। हम भारतीय जन्म से प्रकृति पूजक हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत आर्य ने सभी को सम्बोधित करते हुये विद्यार्थियों व शिक्षककर्मियो ,स्टॉफ से अपील कि प्रत्येक विद्यालय में हरेक को एक पौधा लगाना चाहिये। हमे प्रकृति को हराभरा कर मानवधर्म का पालन करना चाहिये। वर्तमान में कोविड 19 माहमारी को ध्यान में रखते हुये सोशल distancing, मास्क, सेनेटाइजर का भी ख्याल रखना चाहिये। बच्चों को विद्यार्थी जीवन से ही पर्यावरण, प्रकृति, विषय मे गम्भीर रहते हुए जंगल,वनों को बढ़ावा देना चाहिये। स्कूल स्टाफ को बहुत साधुवाद । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती किरण श्रीवास्तव व आभार श्री नरेशराज पुरोहित खेल प्रशिक्षक द्वारा किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!