Connect with us

झाबुआ

प्रत्येक गतिविधियों में नवाचार के माध्यम से रचनात्मकता को अपनाया जाये – कलेक्टर नेहा मीना

Published

on


*स्वच्छता ही सेवा अभियान की कार्ययोजना एवं तैयारियों के सम्बन्ध मे बैठक आयोजित की गयी*

*

           झाबुआ 13 सितम्बर, 2024। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर 2 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” की थीम के साथ मनाया जायेगा।
           स्वच्छता ही सेवा अभियान की कार्ययोजना एवं तैयारियों के सम्बन्ध मे प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारियों एवं कार्ययोजना के सम्बन्ध में कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
*विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार*
           कलेक्टर नेहा मीना द्वारा अभियान के तहत विभिन्न कार्य करने पर विभिन्न कैटेगरी के पुरस्कार जैसे बेस्ट निजी विद्यालय (प्राइमरी, मिडिल, हायर सेकेंडरी), बेस्ट शासकीय विद्यालय, टॉप – 5 आंगनवाड़ी, टॉप -5 वार्ड, टॉप नगर पालिका परिषद, टॉप 2 जनपद पंचायत, टॉप 10 ग्राम पंचायत, बेस्ट स्वच्छता सुपरवाइजर, बेस्ट शिक्षक, बेस्ट प्रिंसिपल, बेस्ट तड़वी, बेस्ट वॉलिन्टियर, बेस्ट नवाचार, बेस्ट प्राइवेट संगठन, बेस्ट एनजीओ आदि।
           कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कहा गया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान जनभागीदारी एवं जनसहयोग से चलाया जाए, नवाचारो को स्थान दे एवं प्रत्येक गतिविधियों में नवाचार के माध्यम से रचनात्मक सुझावों को अपनाया जाये, जनपद स्तर पर अभियान के तहत बैठक का आयोजन कर कार्ययोजना समझाए, सिंगल युज प्लास्टिक से मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर उसी दिशा में कार्य किये जाए।
*अभियान की समय – सारणी:-*
         शासन के निर्देशानुसार अभियान की समय सारणी तैयार की गयी है जिसमे प्रत्येक दिन के लिए विभिन्न गतिविधियो का चिन्हांकन किया गया है।
           14 सितंबर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम क्रियान्वयन में सहयोग हेतु प्रेरकों, स्वच्छाग्राहियों, 15 सितंबर से स्वच्छता लक्षित इकाई सीटीयू का चिन्हांकन, 17 सितंबर से राष्ट्रीय,राज्य, जिला, जनपद, ग्राम पंचायत स्तर पर शुभारंभ, विशेष श्रमदान दिवस, ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन की 10 वर्षों की फोटो गैलरी का प्रदर्शन, 18 सितंबर से स्वच्छता रैली, साइकल रैली, वाहन रैली, सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में स्वच्छता साफ -सफाई विषय पर व्याख्यान, परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता प्रतियोगिता, 19 सितंबर से स्वच्छता व्यवहार व साफ-सफाई प्रथाओं से जुड़े दैनिक आचरण से संबंधित विषयों पर ग्राम सभा चौपाल बैठक, नुक्कड़ सभा महिला सभा, रात्रि चौपाल आदि का आयोजन तथा गिला  सूखा और नुकसानदायक कचरे को अलग-अलग रखने पर चर्चा, 17 से 30 सितंबर विद्यालय एवं महाविद्यालयों, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकों में शौचालय उपयोग एवं अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर संवाद कार्यशाला, 20 सितंबर से स्रोत पर कचरा पृथक्कीरण पर डेमो तथा मोहल्ला सभा, 21 सितंबर सेग्रीगेशन शेड का छात्र, युवा, समुदाय का भ्रमण एवं कार्यों का प्रदर्शन स्वच्छता शपथ तथा साबुन से हाथ धोने का महत्व और घरेलू शौचालय के उपयोग पर महिलाओं व बच्चों को जानकारी देना, 22 से 24 सितंबर प्रत्येक ग्राम में पूर्व से फेक हुए प्लास्टिक अपशिष्ट का संग्रहण ग्राम पंचायत स्तर पर भंडारण और उनसे ब्लॉक द्वारा उठाया जाकर सुरक्षित निपटा प्रत्येक ग्राम में प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण, 25 से 28 सितंबर तक नान दी तट पर्यटन धार्मिक महत्व के ग्रामों में विशेष साफ-सफाई की गतिविधियां, 25 से 30 सितंबर सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर आयोजन सफाई मित्रों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य जांच हेल्थ चेकअप कैंप सफाई कार्य के दौरान सावधानियां एवं सुरक्षा पर आधारित है क्षमता वर्धन प्रशिक्षण केंद्र एवं राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना।
2 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस संपूर्ण स्वच्छता हेतु लक्षण इकाइयों पर स्वच्छता उत्सव का आयोजन उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान।
*विभिन्न एनीजीओ के सुझाव:-*
          बैठक मे जन अभियान परिषद की माध्यम से विभिन्न एनजीओ द्वारा सुझाव दिये गये जैसे धुम्रपान एवं अन्य पान गुटखा के माध्यम से फैलने वाली गंदगी को भी शामिल किया जाये, किसी ब्लेक स्पॉट की स्वच्छता के पश्चात उसका रंगरोगन किया जाए।
          इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, पीओ डूडा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, अतिरिक्त सीईओ श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्रीमती निशा मेहरा, विभिन्न सामाजिक संगठन जैसे नवांकुर, आजाद विकलांग केंद्र, दादा सेवा संस्थान, गुड मार्निंग क्लब, इनकेम फाउंडेशन, जाग्रत संस्थान, सकल व्यापरी संघ आदि के प्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपास्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ18 hours ago

भारत का एक सरकारी स्कूल विश्व के टॉप- 3 स्कूल में शामिल सीएम राइस स्कूल के नवाचार अनुकरणीय कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप

झाबुआ19 hours ago

स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों को उच्च पद प्रभार अतिथि शिक्षकों की पूर्ति के लिये भी पारदर्शी तरीके से की जा रही कार्यवाही*****जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये मिलेगी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल

बड़वानी19 hours ago

जशन ए शाने रिसालत कान्फ्रेंस 24 को

झाबुआ20 hours ago

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

थांदला20 hours ago

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दशहरा मैदान थांदला में मानव श्रृंखला एवं स्वच्छता शपथ संपन्न की गई

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!