Connect with us

झाबुआ

लंदन किड्स स्कूल में बाल गणेश रंग भरो कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Published

on

झाबुआ – बच्चों का सर्वांगीण विकास में माता-पिता के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन का भी विशेष योगदान रहता है । बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण आवश्यक है और यह संस्कार बच्चों में अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षक से भी प्राप्त होते हैं । वर्तमान में गणेश उत्सव की धूमधाम चल रही है । इसी कड़ी में लंदन किड्स स्कूल झाबुआ में संस्कार भारती के बैनर तले बाल गणेश रंग भरो‌ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।‌

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ज्ञानशाला प्रशिक्षिका हंसा गादीया उपस्थित थीं । साथ ही अतिथि के तौर पर संस्कार भारती के  सदस्य प्रदीप अरोड़ा, कुलदीप पवार , पी.डी रायपुरिया , कोमलसिंह कुशवाह, अजय रावत के अलावा स्कूल संचालक हरीश यादव भी उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने मां भारती के चरणों में शब्दों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी । पश्चात सभी अतिथियों का भावभरा स्वागत व‌अभिनंदन किया गया । उसके बाद नन्हे नन्हे बच्चों ने डांस प्रस्तुति दी ।तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हंसा गादीया द्बारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ बच्चों को समझाते हुए कहा कि बच्चों सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले भगवान को प्रणाम करने के बाद , अपने माता-पिता को प्रणाम के बाद सभी बड़ों को प्रणाम करना चाहिए । साथ‌ ही हमें एक दूसरे के साथ कभी झगड़ा नहीं करना चाहिए  और न हीं गलत शब्दों का प्रयोग करना चाहिए । तथा एक दूसरे के साथ प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए ।‌ हमें माता पिता के साथ शिक्षकों की बात मानना चाहिए। रोजाना स्कूल आना चाहिए व‌ शिक्षक द्वारा दिए गए होमवर्क को रोजाना पूर्ण करना चाहिए । बच्चे को खुद को साफ़ रखने की बात समझाई व  कचरे को डस्टबिन में फेंकने की बात बताई । बच्चों में प्लीज और थैंक्यू का प्रयोग को लेकर बच्चों को समझाया , ताकि बच्चों में विनम्रता और शालीनता लायी जा सके । साथ ही बच्चों को गुड़ और बेड मेनर्स को लेकर समझाइश भी दी । अंत में नन्हे बच्चों को नशा मुक्ति अंतर्गत ,  किसी भी तरह का पाउच, सुपारी आदि न खाने की बात कही । कार्यक्रम मे संस्कार भारती के पी.डी रायपुरिया ने भी बच्चों को समझाईश दी व प्रदीप अरोरा ने बच्चों को खेल खेल में सिखाने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष प्रवीण सोनी ने किया व‌ आभार लंदन किड्स की शिक्षिका साक्षी चौहान ने व्यक्त किया  ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!