Connect with us

झाबुआ

आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निशा मेहरा   जिला झाबुआ बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण में जिले से  आए 100 शिक्षक- शिक्षिकाओं को संबंधित करते हुए।  भारत स्काउट एवं गाइड्स का  बिगिनर्सकोर्सकोर्स प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Published

on

 आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निशा मेहरा   जिला झाबुआ बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण में जिले से  आए 100 शिक्षक- शिक्षिकाओं को संबंधित करते हुए। 

भारत स्काउट एवं गाइड्स का  बिगिनर्सकोर्सकोर्स प्रशिक्षण शिविर संपन्न
       भारत स्काउट एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय भोपाल के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार  एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निशा मेहरा के आदेश तथा मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विकास खण्डों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं का  बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रार्थना  “दया कर दान भक्ति का ” कर शिविर का शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर श्रीमती मेहरा का जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती शशि कला त्रिवेदी ने  स्कार्फ पहना  कर स्वागत किया।
शिविर संचालक जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी-एलटी”कब”,  सहायक संचालक –जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड  श्रीमती शशिकला त्रिवेदी-ए एल टी “गाइड”, श्री निरज कोराने हि बुड० बैज ” कब”, श्री मनिष पंवार ब्लॉक सचिव, गोपाल नलवाया  ब्लॉक सचिव, श्री प्रदीप कुमार पंड्या- हि० बुड० बैज'”कब” श्रीमती भारती गिरवानी हि० बुड० बैज “गा”, श्रीमती सिमा दसोधी ” गाइड “श्री त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्काउटिंग के अधोलिखित विषयों पर  उपरोक्त प्रशिक्षण मण्डल द्वारा बिन्दु वार चर्चा कि गई– यूनिट कैसे शुरू करें , संगठन संरचना, संस्था के विभिन्न अनुभाग, प्रगति चरण, यूनिट लीडर की उन्नति आदि अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई तथा शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा विषय अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया।
 उक्त अवसर पर श्रीमती निशा मेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ हमें स्काउट एवं गाइड गतिविधियों का भी संचालन  अवश्य करना चाहिए इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है ,।प्रशिक्षक मंडल द्वारा गतिविधियों के संचालन के संबंध में बताया जा रहा है मुझे विश्वास है आप सभी इस प्रशिक्षण को अच्छे से प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण के पश्चात आपको आने वाले समय में बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा अतः आप अभी से विद्यार्थियों के बीच गतिविधि प्रारंभ कर दे। शिविर में शुभम राव  स्काउटर, कुलदीप पंवार स्काउटर ने सहयोग प्रदान किया
  श्री पंड्या- ने उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं  के प्रति आभार व्यक्त किया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!