Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नंदर माता जी मंदिर पेटलावद मे स्वच्छता ही सेवा अभियान मे श्रमदान किया

Published

on

झाबुआ । आज से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पेटलावद के ग्राम पंचायत मोहनकोट में स्थित प्राचीन नंदर माताजी मंदिर परिसर में स्थानीय स्वच्छाग्राही एवं महिला समूह की दीदियों के साथ, साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। श्रमदान से पहले कलेक्टर नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान, नवागत एसडीएम पेटलावद तनुश्री मीणा द्वारा नंदन माताजी के दर्शन किए।श्रमदान के पश्चात् कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि गण से अपील की कि वे इस प्राचीन नंदन माता जी मंदिर के परिसर को जन सहयोग से स्वच्छ एवं सुंदर बनाएँ तथा आज से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपने ग्राम को भी जनभागीदारी एवं श्रमदान के साथ स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें। कलेक्टर द्वारा सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत मोहन कोट को निर्देशित किया कि वे इस मंदिर परिसर में आवश्यकता अनुसार डस्ट बिन रखें ताकि श्रद्धालु जनों द्वारा पूजा पश्चात नारियल जूट एवं अन्य व्यर्थ सामग्री को डस्ट बिन में व्यवस्थित डाला जाकर उसका उचित निपटान भी कराया जाए। कलेक्टर नेहा मीना ने श्रमदान में सम्मिलित ग्राम की वृद्ध महिला तेजीबाई से उनकी समस्या के बारे में पूछा जिस पर तेजी बाई ने बताया कि उन्हें शासन से पेंशन मिलती है, ग्राम में सब कुछ ठीक है, कलेक्टर द्वारा उनसे अपनी पढ़ाई के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वे पढ़ी लिखी नहीं हैं, कलेक्टर नेहा मीना द्वारा प्रेरित करने पर तेजीबाई ने बोला कि अब वे हस्ताक्षर करना जरूर सीखेंगी ताकि बैंक में जाकर पेंशन लेते समय हस्ताक्षर कर सकूँ। नंदर माताजी परिसर में सम्पन्न उक्त श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान,एसडीएम पेटलावद तनुश्री मीणा, तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल, सीईओ जनपद राजेश दीक्षित, सरपंच, सचिव ,पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह की दीदिया एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भी श्रमदान करके भागीदारी की।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने जिले के हितग्राहीयों से की अपील प्रत्येक ग्राम पंचायत में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है , हितग्राहीयों से अनुरोध कृपया अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाए ।

झाबुआ16 hours ago

लोक निर्माण विभाग (भवन) झाबुआ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवेदक ने मुख्यमंत्री को किया शिकायती MAIL

झाबुआ17 hours ago

राजस्व महाअभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक

झाबुआ19 hours ago

प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत “मोटी आई”( बडी माॅ) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

जोबट1 day ago

जोबट – नाकामियाबी के 90 घंटे बीतने के बाद भी.. तुन तुन तूना.. आँख मिचोली का खेल जारी ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!