Connect with us

झाबुआ

स्वच्छता शपथ तथा साबुन से हाथ धोने का महत्व और घरेलू शौचालय के उपयोग एवं सेग्रीगेशन पर बच्चों को जानकारी दी गई

Published

on




             झाबुआ 19 सितम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार, उप संचालक कृषि झाबुआ श्री नगीन रावत द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम खरडूबडी के शितला माता मंदिर परिसर में सेग्रीगेशन साफ-सफाई पर उपस्थित ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा व साफ-सफाई में सहभागिता की गई।
               शासकीय माध्यमिक विद्यालय खरडूबडी में स्कूल के छात्र-छात्रओं की स्वच्छता से संबंधित साफ-सफाई, हाथ धुलाई आदि के संबंध में चर्चा व उसके महत्व के बारे में बताया गया। कार्यकम में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रमेश भूरा एवं अन्य ग्रामीण जन की सहभागिता रही। स्कूल परिसर में हाथ धूलाई कार्यक्रम में स्कूल की प्रार्चाय श्रीमती निलम मांगरिया एवं स्कूल के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे है।
तत्पश्चात् विकासखण्ड राणापुर के ग्राम पाडलवा माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ के साथ स्वच्छता ही सेवा के तहत सेग्रीगेशन व हाथ धूलाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
                कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पाडलवा के सरपंच श्री जामसिंह वसुनिया, जनपद सदस्य बुच्चा भाई हटिला एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीमती मीरा हटिला एवं शिक्षकगण श्री श्याम टेलर, श्री दिलकेश मेडा, श्रीमती रतन बाला हटिला, शकुनंतला खराडी एवं पूर्वा जैन, आदि उपस्थित रहें।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!