Connect with us

झाबुआ

यदि संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ। संतोष और शांति मनुष्य जीवन का अनुपम गहना है-’पण्डित अनुपानंदजी **********कथा की विश्रांति पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

Published

on

यदि संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ। संतोष और शांति मनुष्य जीवन का अनुपम गहना है-’पण्डित अनुपानंदजी
कथा की विश्रांति पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

झाबुआ। शहर के श्री विश्व शांति नवग्रह शनि मंदिर परिसर में श्री पद्मवंशीय मेवाडा राठौर (तेली) समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत कथा के सरस प्रवक्ता पं. अनुपानंदजी ने कहा कि मनुष्य स्वयं को भगवान बनाने के बजाय प्रभु का दास बनने का प्रयास करें, क्योंकि भक्ति भाव देखकर जब प्रभु में वात्सल्य जागता है तो वह सब कुछ छोड़कर अपने भक्तरूपी संतान के पास दौड़े चले आते हैं। गृहस्थ जीवन में मनुष्य तनाव में जीता है, जबकि संत सद्भाव में जीता है। यदि संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ। संतोष और शांति मनुष्य जीवन का अनुपम गहना है। कथा की विश्रांति पर बैंडबाजों के साथ शहर में भागवत पौथी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

कथा के सातवें दिन रूखमणी विवाह, भगवान श्री कृष्ण एवं उनके बाल सखा सुदामाजी के चरित्र का वर्णन कथा वाचक पं. अनुपानंदजी ने बखूबी किया। कथा मंे रूखमणी विवाह करवाते हुए उसकी रस्में भी संपन्न कराई गईं। उन्होने श्री कृष्ण एवं सुदामाजी की मित्रता के बारे में बताते हुए कहा कि सुदामा के आने की खबर पाकर किस प्रकार मूरली मनोहर दौड़ते हुए दरवाजे तक उनसे मिलने गए थे। श्रीकृष्ण अपने बाल सखा सुदामा की आवभगत में इतने विभोर हो गए कि द्वारिका के नाथ हाथ जोड़कर और जल भरे नेत्र लिए सुदामा का हालचाल पूछने लगे। पं. अनुपानंदजी ने बताया कि इस प्रसंग से हम यह शिक्षा मिलती है कि मित्रता में कभी धन दौलत आड़े नहीं आती। उन्होने सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा में सुदामा चरित्र के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखो से प्रगाढ़ मित्रता के भाव-भरे पलांे को सुनकर नेत्रों सेे अश्रु बहने लगे।


कथा वाचक व लाभार्थी परिवार का सम्मान
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन राठौर समाज के पदाधिकारियों एवं समाजजनों द्वारा कथावाचक पं. अनुपानंदजी का साफा बांधकर, पुष्पमाला, गमछा, शाल, श्रीफल भेटकर सम्मान किया गया। पश्चात् सातंवे दिन के लाभार्थी परिवार का स्वागत और सम्मान किया गया। लाभार्थी रणछोडलाल गुलाबचंद सोनावा का साफा बांधकर, गले में गमछा, श्रीफल भेटकर सामाज के अध्यक्ष रामचंद्र राठौर ने स्वागत किया तथा समाज के सदस्य महेश रणछोडलाल राठौर द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर लाभार्थी परिवार का सम्मान किया गया।


बैंडबाजों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
स्वागत-सम्मान समारोह के बाद शनि मंदिर परिसर से शाम 6 बजे बैंडबाजों के साथ भागवत पौथी की भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई। जिसमें आगे पुरूष वर्ग और पीछे नृत्य करते हुए युवतियां और महिलाएं चल रही थी। इनके पीछे सु-सज्जित रथ में कथा वाचक पं. अनुपानंदजी विराजमान रहे। जिनका यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज व संस्था के लोगों ने पुष्पवर्षा कर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा सिद्वेश्वर महादेव मंदिर के प्रवेश द्वार से आरंभ होकर थांदला गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाडा चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट होते हुए पुनः शनि मंदिर पहुंची। जहां यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान यात्रा मार्ग में भक्तजनों द्वारा भागवत पौथीजी कोे सिर पर उठाकर चलने में अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया। यात्रा मार्ग में विभिन्न संस्थाओं और समाज के परिवार की ओैर से ठंडाई, फ्रुटी आदि का वितरण किया गया। आयोजक समिति ने सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने पर राठौर समाज ने समस्त भक्तजनों के साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका सहित सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति आभार माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

भारत का एक सरकारी स्कूल विश्व के टॉप- 3 स्कूल में शामिल सीएम राइस स्कूल के नवाचार अनुकरणीय कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप

झाबुआ10 hours ago

स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों को उच्च पद प्रभार अतिथि शिक्षकों की पूर्ति के लिये भी पारदर्शी तरीके से की जा रही कार्यवाही*****जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये मिलेगी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल

बड़वानी10 hours ago

जशन ए शाने रिसालत कान्फ्रेंस 24 को

झाबुआ11 hours ago

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

थांदला11 hours ago

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दशहरा मैदान थांदला में मानव श्रृंखला एवं स्वच्छता शपथ संपन्न की गई

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!