Connect with us

झाबुआ

रोटरी क्लब के माध्यम से अमेरिका के डॉक्टर करेंगे उपचार

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)   स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अग्रणी संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर आपको विदित होगा पिछले कई वर्षों तक जर्मन के डॉक्टर के माध्यम से मेघनगर ही नहीं जिला ही नहीं अपितु पूरे मध्य प्रदेश एवं राजस्थान गुजरात के कई मरीजों के प्लास्टिक सर्जरी एवं ऑर्थोपेडिक के बड़े-बड़े ऑपरेशन रोटरी के माध्यम से किए गए हैं इस तरह से पुनः रोटरी क्लब अपना मेघनगर
रोटरी क्लब ऑफ इंदौर, इंदौर अहिल्या, इंदौर गेलेक्सी, इंदौर वेली के संयुक्त तत्वावधान में एसोसिएशन ऑफ इंडियन फिजिशियन ऑफ नार्थन ओहायो, अमेरिका के सहयोग से निःशुल्क दिनांक 23 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर की जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है
इस शिविर में जांच जो होगी वह बेंगलूर कि बड़ी लेबोरेटरी में होकर 30 दिन में मिलेगी उसके पश्चात कोई किसी महिला मे उक्त रोग के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसका उपचार दिसंबर माह में एसोसिएशन ऑफ इंडियन फिजिशियन ऑफ नार्थन ओहायो, अमेरिका के सहयोग से अमेरिका के डॉक्टर के द्वारा निःशुल्क किया जावेगा पेशेंट की संख्या कम से कम 20 होने पर मेघनगर में ही उनकी सर्जरी करवा सकते हैं और यदि इससे काम पेशेंट हैं तो उनकी सर्जरी इंदौर के किसी हॉस्पिटल में रोटरी क्लब अपना के माध्यम से करवाई जाएगी एक पेशेंट व एक अटेंडर का आना जाना ठहरना व खाने की व्यवस्था क्लब द्वारा की जावेगी अतः रोटरी क्लब अपना मेघनगर आप सभी से अनुरोध करता है कि इस शिविर का अवश्य लाभ लेवे एवं दूसरों को भी प्रेषित कर इस सीरियल का लाभ लेने को कहें।
जांच शिविर मेघनगर के तीन हॉस्पिटलों में अलग-अलग जगह पर की जाना है हर पेशेंट अपनी सुविधा अनुसार नीचे दिए गए निम्न हॉस्पिटल में कहीं पर भी जांच करवा सकते हैं यह जांच पूर्णतया निशुल्क है एवं यदि ऑपरेशन भी करना है तो वह भी पूर्णतया निशुल्क रहेगा।
जांच स्थल पडवाल हॉस्पिटल मेघनगर डॉ. किशोर नायक
जिवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर – डॉ. महिमा बामनिया
ग्लोबल हॉस्पिटल मेघनगर – डॉ. सोयब मुफ्त अधिक जानकारी हेतु
रोटे. महेंद्र सोलंकी अध्यक्ष रोटे. भरत मिस्त्री संस्थापक अध्यक्ष रोटे. कमलेश गरवाल सचिव से सम्पर्क करें।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!