Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में सीएम राइस स्कूल के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में  समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी , सभी सीएम राईज विद्यालय के प्राचार्य , सब इंजीनियर एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे , बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने प्रत्येक सीएम राईज की समीक्षा की ।  इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि सभी सीएम राईज स्कूलों में साईट डेवलपमेंट के साथ साईट क्लीयरिंग का कार्य भी संपन्न किया जाए ताकि समय की बचत हो  , उन्होने जब निर्माणाधीन एजेंसियों से कार्य पूर्ण होने की जानकारी मांगी तो सभी ने स्कूल निर्माण का कार्य मई 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया । इस पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जो भी सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा एवं शासन स्तर पर एजेंसी को अन्य शासकीय निर्माण न देने के लिए पत्राचार भी किया जाएगा ,  कलेक्टर डॉ बेडेकर उदयगढ़ ब्लॉक के ग्राम कानाकाकड़ मे 30 .13 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल के कार्य की प्रगति से असंतोष व्यक्त किया और संबंधित उपयंत्री को एजेंसी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने एवं जुर्माना अधिरोपित करने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने सोण्डवा एवं नानीबडाई सीएम राईज स्कूल , जिनका निर्माण कार्य 70 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है , को दिसम्बर 2024 तक शेष निर्माण कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए , कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी निर्माण एजेंसियों से निर्माण कार्य में आ रही परेशानी की जानकारी ली और परेशानियों के निराकृत करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश शिक्षा , जनजाति कार्य विभाग , विद्युत विभाग  एवं अन्य संबंधित विभाग प्रमुखों को दिए  , कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि सीएम राईज स्कूल शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!