Connect with us

झाबुआ

संकल्प ग्रुप द्वारा आयोजित ’हमारी संस्कृति हमारा मान’ निशुल्क’संजा बाईसा बनाने’ की विश्व स्तरीय ऑन लाइन प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन ।

Published

on

संकल्प ग्रुप द्वारा आयोजित ’हमारी संस्कृति हमारा मान’
निशुल्क’संजा बाईसा बनाने’ की विश्व स्तरीय ऑन लाइन प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन ।


झाबुआ । भारत की लोक कलाओ को समृद्ध बनाने मे संकल्प ग्रुूप झाबुआ के छोटे छोटे प्रयास महत्वपूर्ण होते है। मालवा और निमाड़ की माटी में गुंजते संजा के गीत इनकी तिथिवार आकृतियों का स्मरण करवाते हुए हमें बचपन की ओर ले जाते है। उक्त जानकारी देते हुए संकल्प ग्रुप झाबुुआ की प्रमुख श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि इसी परम्परा को सतत बनाते हुए पिछले वर्ष संजा बाई मांडने की प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया था तथा सैकडो की संख्या में बहिनों ने इसमे सहभातिगता की थी । इसी कडी में इस वर्ष भी संकल्प ग्रुप ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा  है। और आॅनलाईन संजा या सांझी बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन आज से 2 अक्तुबर 2024 तक आयोजित की गई है । उन्होने बताया कि कन्याओ के द्वारा इस संस्कृति को आगे बढ़ाने में हम सब मिलकर प्रयास कर रहे है ।
आॅन लाईन इस संजा प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार 2001, द्वितीय पुरस्कार 1001, एवं तृतीय पुरस्कार 501 रूपये का निर्धारित किया गया है ।


प्रतियोगिता के नियम’ के बारे में उन्होने बताया कि रचना पारम्परिक तरीके व आकृतियों मे बनी होनी चाहिए। संजा गोबर से भीत (दिवाल पर)बनी होनी चाहिए।  एक रचना को एक बार ही प्रतियोगिता मे सम्मिलित किया जायेगा (एक आकृति पर अलग अलग प्रतियोगियों की फोटो को सम्मिलित नही किया जायेगा) प्रतियोगिता संजा बनाते हुए साथ ही नाम व शहर का नाम बोलकर संजा  बाई के गीत की दो पंक्तियाँ गाते हुए एक मिनिट का वीडियो भेजना होगा। इस प्रतियोगिता मे देश, विदेश की सभी बहने सम्मिलित हो सकती है। संजा बनते हुए पारंपरिक आकृति अंकन ,सफाई, श्रृंगार सामग्री व स्पष्टता के साथ ही विशेष आकर्षण पर निर्णय लिया जायेगा। प्रतियोगिता मे निर्णायको द्वारा दिया गया निर्णय  ही अंतिम माना जायेगा। निर्णय व पुरस्कार वितरण की घोषणा संकल्प परिवार द्वारा यथा समयघोषित की जाएगी। प्रतियोगियो को अपनी वीडियो क्लिपिंग निश्चित तारीख व समय पर  मोबाईल नम्बर 9399765088 ,91313 74939, 75668 55643 । प्रतिभागी की एक मिनिट की वीडियो क्लिपिंग ही इस प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो सकेगी। जिसमे प्रतिभागी का नाम व शहर का नाम बोलकर संजा बनाते हुए आपकी गीत की प्रस्तुति भी देना होगी।
उन्होने देश विदेश की सभी बहिनों से अपील की है कि भारत की पुरातन संस्कृति के इस अनुठे संजापर्व कील परम्परा को अक्षुण बनाये रखने मे इस प्रतियोगिता मेें भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनावेगें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर51 mins ago

अलीराजपुर – सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्रा की दुखद मौत से गुस्साए परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक दाह संस्कार नहीं करने पर अड़े , जोबट विधायक सेना पटेल की समझाइश पर दाह संस्कार हुआ ।

झाबुआ1 hour ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना की अध्यक्षता में महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न , परिसर का किया निरिक्षण ।

RATLAM2 hours ago

सीएम हेल्पलाइन में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए कलेक्टर श्री बाथम ने समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश  

RATLAM2 hours ago

छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – भाजपा सदस्यता अभियान के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जंयती पर आज बनेंगे हर बूथ पर 100 सदस्य , भोपाल सांसद शर्मा ने भाजपा कार्यालय पर ली बैठक ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!